नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2023 – Happy New Year


2022 अलविदा कह गया है और 2023 के स्वागत के लिए हम सब आतुर हैं। आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर के आये हैं कुछ बधाई सन्देश, स्टेटस और विश मेसेज जिनके द्वारा आप अपने प्रियजनों को भेज सकते हैं नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2023 में। हर साल की तरह इस साल भी हम उम्मीद करते हैं आप कोई नया रसोलूशन लेंगे और कोई नया ख्वाब देखकर उसके प्रति कार्य करेंगे। हम कामना करते हैं आपकी हर इच्छा पूरी हो, आपके सपनो को प्रभु महादेव स्वीकार करें और आप इसी तरह खिलखिलाते रहें एवं ये नववर्ष आपके और आपके परिवार के लिए सुख एवं समृद्धि लेकर आये।

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2023

कैलेंडर बदलने के साथ साथ
अपने विचारों को भी बदलें,
सकारात्मक सोचेंगे तो सकारात्मक कार्य ही होंगे।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2023!

हमारा टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए क्लिक करें

प्रभु श्री राम से यही विनती है कि आपके सारे बिगड़े काम बन जाये और आपके घर में सुख समृद्धि आये। नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2023

आपको और आपके प्रियजनों को ईश्वर का आशीर्वाद एवं हर कार्य क्षेत्र में सफलता मिलती रहे। इसी मंगलकामना के साथ हैप्पी न्यू ईयर 2023

आने वाला वर्ष आपके लिए उज्जवल, खुशहाल और समृद्ध हो। मैं यही कामना करता हूँ कि आप सदैव खुश रहें और ईश्वर का आशीर्वाद आप पर बना रहे। नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2023

shubh navvarsh 2023
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2023

नया है वर्ष, करो नया विश्वास जगाओ नयी कामना,
कर लेंगे इस वर्ष हर मुसीबत का सामना।
सदा खुश रहे आप यही है मेरी मंगलकामना।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2023

माँ लक्ष्मी नारायण सहित गरुड़ वाहन पर सवार होकर आये आपके द्वार
खुशियों से जगमगाये आपका घर संसार।
मंगलमय रहे आपके लिए यह नववर्ष का त्यौहार।

वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरुमे देव सर्वकार्येषु सर्वदा।।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2023

दीघयियरोग्ययस्तु। सुयशः भवतु।
विजयः भवतु। नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभेच्छा

आखों में और नए सपने सजालो,
जी भर के झूमो नया साल मना लो।
मिलता नहीं ये जीवन दुबारा,
खुश रहो और अपनों से प्यार जाता लो।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2023

आँखों में आपके सजे हैं जो सपने
और दिल में छुपी हैं जो अभिलाषाएं
ये नया वर्ष उन्हें सच कर जाए ।
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं !

आपको और आपके परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं. वर्ष 2023, हमारा राष्ट्र के लिए और सम्पूर्ण मानवता के लिए नई उम्मीदों, सुख-शांति और समृद्धि का वर्ष हो । यही मंगलकामना है।

navvarsh ki badhai
Happy New Year Shubhkamna

आपके जीवन में कभी कोई समस्या या दुविधा न आये, आप सदैव खुश रहे मुस्कुराते रहें यही मेरी 2023 की मंगलकामना है। नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2023

नववर्ष लाये नयी तरंग,
सुख-समृद्धि की बजे मृदंग।
भर जाये जीवन में खुशियों के रंग,
मिलता रहे आपको सदैव अपनों का संग।
इस मंगलकामना के साथ नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2023

भूतकाल में जो बिता उससे सिख लो,
वर्तमान में खुलकर जियो।
आने वाले है जो कल,
उससे नयी आशा रखो।
Happy New Year 2023 Status

थैंक्स का रिप्लाई क्या होगा?

नए साल पर खुशियों की बरसात हो
प्यार के दिन और मोहब्बत वाली रात हो।
रंजिश और नफरत मिट जाए सदा के लिए
सभी के दिलों में ऐसी चाहत हो।
नव वर्ष की शुभकामनाएं!
Happy New Year 2023

आपके जीवन में नववर्ष का हो शुभ आगमन,
खुशियों से भरा रहे घर आँगन।
कभी न कोई बैर हो किसी से,
रहो आप सभी के मनभावन।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2023

मेरे और मेरे परिवार की ओर से आपको ओर आपके परिवार को नववर्ष की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।

विघ्नेश्वराय वरदाय सुरप्रियाय लंबोदराय सकलाय जगद्धितायं।
नागाननाथ श्रुतियज्ञविभूषिताय गौरीसुताय गणनाथ नमो नमस्ते।।
नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभेच्छा

navvarsh ki shubhkamna
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2023

एकदंताय विद्महे, वक्रतुंडाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात।।
नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभेच्छा

मंगलकामनाओं और शुभाशीष रहे सदैव आपके साथ,
कभी न हो दुःख-दर्द पीड़ा से मुलाकात।
सदैव रहे आपके शीश पर महादेव का हाथ।
हैप्पी न्यू ईयर मेरे यार।

What’s Going On Ka Reply & Meaning Kya Hoga?

न रहे कोई😇 ख्वाहिश अधूरी
न रहे कोई सपना🤩 अधूरा
न्यू ईयर डे 🥳आपको इतनी खुशियां
की आपके दिल का हर 🤗ख्वाब हो पूरा
🥳 हैप्पी न्यू ईयर 🥳

नये साल का ये नया तोहफा है हर साल की तरह यह साल भी आपके लिए ढेरों खुशियां लेकर आया है । आपको और आपके पूरे परिवार को ❤️ से Happy New Year

नया सवेरा एक नई किरण के साथ,
नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ,
आपको वर्ष 2023 का ये नया साल मुबारक हो, ढेरों दुआओं के साथ ।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment