नए साल के आने की ख़ुशी में लोग बड़े उत्साह से इसका जश्न मानते हैं। और अपने परिवार वालो के साथ या दोस्तों के साथ पार्टी करते है या कही घुमने निकल जाते हैं। हर किसी को नए साल की बधाई देते हैं और इस नए साल में कई अच्छे काम करने का संकल्प तक लेते हैं ताकि उनका यह अगला साल पिछले साल से और बेहतर गुज़रे। हम आशा करते हैं ही आपका यह नया साल 2024 बहुत ही मंगलमय हो और खुशियों से भरा रहे Happy New Year 2024 । आगे इस लेख में हम आपके लिए लाये हैं New Year Thoughts in Hindi और साथ ही New Year Wishes भी जिन्हें आप अपनों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।
New Year Thoughts in Hindi – नव वर्ष सुविचार हिंदी में
सोच तुझे आगे क्या करना है
दुःख और परेशानी हर साल आती है
इस वर्ष लक्ष्य कैसे प्राप्त करें, ये पता करना है
Happy New Year 2024
अच्छे पकवानों की होती चारो तरफ बहार।
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार
खुशियों के साथ चलो मनाये नव वर्ष का त्यौहार ।
Wish you a very Happy New Year
भूल जाओ बीते हुए साल को
दिल में बसलो आने वाले साल को
मुस्कुराओ चाहे जो बी हो पल
खुशिया लेकर आयेगा आने वाला ये साल
Happy New Year 2024
इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना
दिल में यादों में चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा रहा 2023 का सफर
अब 2024 में भी ऐसा ही साथ बनाये रखना.
Happy New Year 2024
खुश रहना कभी भी स्टाइल से बाहर नहीं जाता – Happiness Quotes
अच्छा सोचेंगे, अच्छा होगा
बुरा सोचेंगे, बुरा होगा
इसी विचार को स्मरण करते हुए
अपने नए साल का जश्न मनाए
न्यू ईयर की ढेर सारी बधाई।
आप सफलता तब तक नहीं प्राप्त कर सकते
जब तक आप में असफल होने का साहस न हो…!!
इस रिश्ते को यूँ ही दिल में बसाए रखना,
दिल में हमारी याद के दिए जलाए रखना
Happy New Year 2024
Happy New Year 2024 Quotes in Hindi
डूब कर मेहनत करो अपने आज में, ताकि कल जब उभरो सबसे अलग निखरो ।
Happy New Year 2024
बारिश में जैसे भरता है घड़ा पानी की बूंदों से,
वैसे ही आप भी इस वर्ष भर जाओ खुशियों और सुविचारों से।
एक खामोश रात ऊपर एक सितारा
आशा और प्यार का एक धन्य उपहार
आपको और आपके पूरे परिवार को
Happy New Year
कभी न हार मानने वाली शायरियाँ – Never Give Up Quotes
मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना हैं,
की खुद को उनके लिए निसार कर दू,
करू मोहब्बत मैं बस तुझसे इतनी,
और अपना ये साल तेरे नाम कर दू।Happy New Year 2024
इस रिश्ते को😇 यूँही बनाये रखना
दिल में यादों के दीपक🕯 जलाये रखना
बहुत प्यारा🥰 साल रहा है
अपना साथ यूँही उम्र🤗 भर बनाये रखना
🥳 Happy New Year Dear 🥳
शब्द और व्यक्ति एक ही होते है,
बस अर्थ बदल जाते है,
जो हमसे प्यार करते है उनके लिए हमेशा सही
और जो लोग दिखावा करते है,
उनके लिए हमेशा गलत।
रंग नया, उत्साह नया, दिल का हर एक गीत नया ।
नया है विचार मेरा , जीने का भी अंदाज नया ।
नया विश्वास नई कामना
नई सच्चाई नई एहसास
मेरी आस्था मेरा विश्वास
अभी तो हुई नए वर्ष की शुरुआत। ।
Happy New Year 2024
बीते हुए दुःख के लम्हे भूल जाना
कभी याद आये हम तो नए साल पर हमे गले जरूर लगाना।
Happy New Year 2024
New Year Quotes 2024
जहां कोशिशों का कद बड़ा होता है वहां नसीबों को
भी झुकना पड़ता है । Happy New Year 2024
हर दम खुशियां हो साथ
कभी दामन न हो खाली
हम सब की तरफ से
हैप्पी न्यू ईयर
नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला!
नया साल मुबारक..
नए साल में तू फिर से संभल,
गलत काम में न तू करना पहल,
ज़माने में सब कुछ मिलेगा तुझे,
बस देखने की तू अपनी नज़रें बदल
Happy New Year 2024
नया साल किस्मत को नए अंदाज से आंकेगा
जो सितारे बाकी थे उन सभी को टांकेगा
दुखों की माला जीवन से उतारकर फेकेगा
खुशियों की बरसात से फिर यह वर्ष बीतेगा।
Happy New Year 2024
बीते वर्ष जो हुआ उसे भूल जा
सोच तुझे आगे क्या करना है
दुःख और परेशानी हर साल आती है
इस वर्ष लक्ष्य कैसे प्राप्त करें, ये पता करना है
Happy New Year 2024
क्यों न अपने किसी खास से बात की जाए,
क्यों न रोशन हर दिन हर रात की जाए,
Happy New Year
बेहतर से बेहतर की तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो।
टूट जाता है शीशा पत्थर की चोट से,
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो॥
Happy New Year Wishes
ए मंजिल के मुसाफिर, हौसले की तरकस में मंजिल का वो तीर जिंदा रख,
हार जाओ तुम जिंदगी में सब कुछ फिर भी जीतने का उम्मीद जिंदा रख ।
कोई हार गया कोई जीत गया
ये साल भी आखिर बीत गया
नव वर्ष की शुभकामनायें
Happy New Year 2024 Quotes
सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे!
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे.
Happy New Year 2024
फूल है गुलाब का
सुगंध लीजिए
पहला दिन है नये साल का
आनन्द लीजिए
Happy New Year 2024
मिले इतनी खुशियां की नाच उठो तुम
जीवन में जीतने भी हो दुःख, हो जाए सभी गुम
उम्मीदों की है छटा फिर छाई
भेंट करता हूँ तुम्हें नववर्ष की बधाई । ।
जीवन में जितने भी शाश्वत सत्य हैं
वह सब आपके भीतर हैं उन पर विश्वास करें।
हैप्पी न्यू ईयर
नया साल का कोट्स हिंदी में
दिल से यही दुआ है हमारी
ज़िंदगी में मिले आपको ख़ुशी सारी
हिम्मत मत खोना मेरे दोस्त क्योंकि अभी बहुत दूर जाना है,
जिसने कहा था तेरे बस का नहीं उन्हें भी कुछ करके दिखाना है ।
सच्चे दिल सेन्यू ईयर मनाना
सबको ख़ुशी का हिस्सा बनाना
अपना पराया सब भुला कर
दिल से सब को गले लगायें
न्यू ईयर की शुभकामनाएं
मन का नियम विश्वास का नियम है
जो अटूट होता है, इस नियम को
मजबूती प्रदान करने की आवश्यकता है
न्यू ईयर से बेहतर अवसर क्या हो सकता है।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
नया साल हमें नई ऊर्जा और नए विचार
ग्रहण करने का अवसर देता है
तो क्यों ना हम अपने
नैतिक और धार्मिक रूप का विकास करें
जो सफलता की राह को आसान बनाएगा।
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,
बीती यादें सोच कर उदास न हो तुम,
करो खुशियों के साथ नये साल को मंजूर,
सदा दूर रहो ग़म की 😇परछाइयों से
सामना ना हो😍 कभी तन्हाइयों से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ हैं दिल❤️ की गहराइयों से
🥳 हैप्पी न्यू ईयर 🥳
आया नया साल है लेकर उम्मीदों का भंडार
बढ़ता चल तू कर्मशील मानव
पाएगा तू नई पहचान
है नहीं लक्ष्य आसान ,
Happy New Year 2024
नया साल ले आया नई उमंग, एक नई उम्मीद,
कुछ नए विचार, कुछ नई शुरुआत
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
आया नया साल है लेकर उम्मीदों का भंडार बढ़ता जा रहा है, कर्मशील व्यक्तित्व की
चादर तू नई पहचान है कि
लक्ष्य आसान नहीं है,
नया साल मुबारक हो 2023