जीवन में हास्य परिहास न हो तो यह अधूरा है। इस जीवन का कोई अर्थ ही नहीं यदि इसमें खुशियों का कोई पता न हो। हर सुबह की शुरुआत हमें कुछ इस तरह करनी चाहिए कि पूरा दिन ही सुखमय हो, हंसी और ख़ुशी से भरा हुआ हो। इसी तरह से कुछ मीठे के साथ हंसी ठिठोली के साथ हमें अपने नए साल की भी शुरुआत करनी चाहिए। इसीलिए आज हम लेकर आये हैं फनी न्यू ईयर शायरी इन हिंदी 2024 – Funny New Year Wishes जिसे पढ़कर आप भी हंस पड़ेंगे और जिन्हें ये भेजेंगे वो भी दांत जरूर दिखा देंगे।
फनी न्यू ईयर शायरी इन हिंदी 2024
स्कूल के रांझे भी अब तो घुमा रहे हैं अपनी हीर,
आप भी इस साल एक बंदी बना लो भइया
नहीं तो खा लो सूर्यवंशम वाली खीर!
Happy New Year 2024
चाहे कितने ही महीने बदलें
या बदल जाए साल।
मगर तू मेरे दोस्त नहीं बदलना,
नहीं तो कार्टून नेटवर्क का हो जायेगा बुरा हाल!
Happy New Year 2024 !
आ रहा है नया साल,
कुछ तो करो मेरे दोस्त कमाल!
मगर काम ऐसा करो कि TV पर आओ,
CCTV पर नहीं😝😂
साल के साथ तुम भी बदल रहे हो,
हर रोज़ खूबसूरत हो रहे हो…
कहीं नज़र न लग जाये किसी की,
आँखों में काजल लगा लो…
पर उससे क्या होगा?
तुम एक काम करो, गले में निम्बू मिर्ची लटका लो!
Happy New Year Beautiful
आगया है नया साल,
फिर इसमें भी वही राज़ छिपाना है।
न कहना किसी से कोई,
की मेरा बेस्टी गधा है।
नए साल में काफी लोग सर्दी में भी नहाएंगे आज,
उनके लिए अर्ज किया है..
आज कुछ शर्माए से लगते हो,
सर्दी के कारण कपकपाए से लगते हो,
चेहरा आपका खिलखिलाया सा लगता है,
हफ्ते के बाद नहाए से लगते हो।
बिखेरी है सूर्य ने किरणे नयी,
आगया है साल नया।
अब तो नहा लो ए मेरे दोस्त,
या गिफ्ट करदु तुम्हें परफ्यूम नया?
Happy New Year Friend
किल्विष तो क्या थेनोस से निपट लेंगे,
खली तो क्या बाहुबली को उठा के पटक देंगे।
क्या कहूँ मैं तारीफ में अपने दोस्तों की,
रजाई से निकल गए तो दुनिया पलट देंगे!
Happy New Year Dosto!
इस नए साल में,
अपनी क्रश के लिए एक अर्ज किया है …
यू ना किसी के दिल से खेलो
रिप्लाई नहीं देना है तो फोन बेचकर रेडियो लेलो
हर साल एक पेग ज्यादा पीते हैं,
इस बार भी पी लेंगे!
देखकर तेरी ये गन्दी शकल ए दोस्त,
हम थोड़ा और जी लेंगे!
Happy New Year Dear Friend!
जा रहा है 2022,
उत्सव 2024 के स्वागत का चल रहा है!
इस साल अगर आपकी राह में छोटे छोटे पत्थर आएं
तो समझ लेना रोड का काम चल रहा है😂😂😂
जैसे किया है 2023 को, वैसे ही 2024 भी बर्बाद करूँगा!
कुछ पाप तो मै ये सोचकर कर लेता हूं कि
जब मेरे सारे दोस्त नर्क में जाएंगे तो मैं अकेला स्वर्ग जाकर क्या करूंगा😌
इस साल तेरी सूरत को चार चाँद लग जाए,
तेरी फूटी किस्मत जाग जाए।
कुछ यूं बरसे बरकत तुझपे,
कि तेरी बीवी पडोसी के साथ भाग जाए!
Happy New Year!
इस नए साल सोच रहा हूँ,
दारु छोड़ दू! पर किसके पास छोड़ू?
मेरे सरे दोस्त कमीने हैं! कोई भी न्यू ईयर की पार्टी पर पी जायेगा!
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –