31 दिसंबर शायरी

31 दिसंबर शायरी – 31st December Shayari in Hindi 2023-24

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

आप सभी को नए साल की बहुत बहुत शुभकामनाएँ । आज हम आपके लिए लाये है 31 दिसंबर 2023 के कोट्स हिंदी में (31st December Quotes in Hindi) । साल का आखरी दिन वो दिन है जिस दिन सभी पार्टी करते हैं दोस्तों और अपनों के साथ इस रात को जश्न के साथ बिताते हैं। पार्टी कर इस दिन को हर्षोल्लास के साथ मानते हैं ओर अपनों को मिल कर या संदेश भेज कर नए साल की शुभकामनाएँ देते हैं, अगर आप भी WhatsApp, Facebook, Instagram आदि पर अपने दोस्तों को दूर से ही संदेश भेज कर इस नए साल की बधाई देना चाहते हैं तो आप एक दम सही जगह पर आ पहुचे हैं, यहाँ आपको 31 दिसंबर शायरी – Latest 31st December Shayari in Hindi के साथ साथ Happy New Year Quotes, Message आदि मिल जाएगे जिन्हें आप यहा से आसानी से Copy कर अपनों को भेज सकते हैं।

31 दिसंबर शायरी – 31st December Shayari in Hindi

गिले शिकवे भुला के,
दोस्तो के साथ मिलके,
नये वर्ष की खुशिया मनाये।
इस साल सारे शहेर मे नगरी सजी है।
इस साल 31th December लाया है,
खुशियों के तोफे।

कोई हार गया, कोई जीत गया
ये साल भी आखिर बीत गया
Happy New Year 2024

ये साल भी उदासियाँ दे कर चला गया
तुम से मिले बग़ैर दिसम्बर चला गया

मैं एक बोरी में लाया हूँ भर के मूँग-फली
किसी के साथ दिसम्बर की रात काटनी है

दिसम्बर से कौन डरता है
सर्द लहज़ो से जान जाती है
Happy New Year 2024

ये दिसम्बर भी बीतेगा पिछले साल की तरह,
इसे भी तुम्हारी तरह रुकने की आदत नहीं।
Happy New Year


लिपट लिपट कर कह रही हैं, दिसम्बर की ये आखिरी शामें
अलविदा कहने से पहले एक बार गले तो लगा लो
Happy New Year 2024

31 December Quotes in Hindi
जीवन छोटा है, साल भी छोटे हैं
इस लिए नए साल का स्वागत करते हैं
सभी नई मुस्कान के साथ, प्यार और हँसी के साथ
मज़े करो और सभी को मुस्कुराओ
Happy New Year

ये साल कुछ फैसले के मनिन्द लगता है
या तुम मेरे हो जाओगे, या हम किसी और के।।

ये कैसा तुम्हारा ख्याल है
जो मेरा हाल बदल देता है,
तूम दिसम्बर की तरह हो
जो पूरा साल बदल देता है।
Happy New Year

31 दिसंबर 2024 के कोट्स हिंदी में (31st December Quotes in Hindi) 

लिपट लिपट कर कह रही है, दिसंबर की ये आखिरी शामें,
अलविदा कहने से पहले एक बार गले तो लगा लो..।
Happy New Year

Images for 31st december shayari in hindi

ये कैसा तुम्हारा ख्याल है जो मेरा हाल बदल देता है
तूम दिसम्बर की तरह हो जो पूरा साल बदल देता है

भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बेसलो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल
31 दिसंबर की सभी को बधाई

इस रिश्ते को यूंही बनाये रखना
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा सफर रहा साल 2022 का
आपना साथ 2024 में भी बनायें रखना

ये कैसा तुम्हारा ख्याल है जो मेरा हाल बदल देता है,
तूम दिसम्बर की तरह हो जो पूरा साल बदल देता है।
Happy New Year

31 दिसंबर का नशा उतर गया हो तो
2 मिनट का मौन उन बकरों और मुर्गों
के लिए भी रख लो जो बेचारे आपकी
खातिर 2024 का सूरज नहीं देख पाये

आने वाला नया वर्ष की हम प्रार्थना करते हैं
भाई चारे से भरा ,शांति और कम आपदाएं आये ।

31 December Status and Shayari Hindi
दोस्तो आज इस साल का आखरी दिन है
हमने आज जो किया वो भूल जाना है
नये साल मे हम क्या करने वाले है
इस के बारे में सोच ना है

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

25Shares

Leave a Comment