नए साल की शुभकामनाएं हिंदी में

नए साल की शुभकामनाएं हिंदी में Happy New Year 2024 Wishes in Hindi

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

अगर आप नए साल की शुभकामनाएं हिंदी में खोज रहे हैं तो आप एक दम सही जगह पर आ पहुचे हैं यहाँ आपको Happy New Year 2024 Wishes in Hindi, नए साल के लिए बधाई संदेश और 2024 नए साल पर हिंदी शुभकामनाएं फोटो सहित मिल जाएगी। जिन्हें आप कॉपी कर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों आदि को भेज सकते हैं। और हम आपको भी इस नए साल 2024 की बहुत बहुत शुभकामनाएं देते हैं और आप इस साल बहुत तरक्की करें ऐसी कामना करते हैं।

नए साल की शुभकामनाएं हिंदी में

पुराने को अलविदा कहे और आशा, सपने और महत्त्वकांशा से भरे नए साल को गले लगाये। आपको नए साल की ढेर सारी बधाईयां।

2024 नए साल की शुभकामनाएं हिंदी में
नए साल की शुभकामनाएं हिंदी में
नया सवेरा एक नई किरण के साथ,
नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ,
आपको ये नया साल मुबारक हो,
मेरी ढेर सारी दुआओं के साथ।
हैप्पी न्यू इयर

मैं सिर्फ ये बताना चाहता हूं कि आपने मुझे कितनी खुशी दी है। बदले आपको ढेर सारी खुशियां मिले नए साल में। नव वर्ष की शुभकामनाएं।

दिन नया ये वर्ष नया,
दे आपको मकसद नया।
हो कभी न ख़त्म खुशियां,
हो उत्सव हर पल नया।
Happy New Year 2024

उदास पलों को न याद रखना, खुशी और हंसी को संभल कर रखना.
किसी के लिए पूरी दुनिया हो तुम, ये हकीकत हमेशा याद रखना Happy New Year 2024

आपके जीवन में खुशहाली आए. आप हमेशा स्वस्थ रहें. नया साल मुबारक.

यह एक नई शुरुआत है। बीती बातों को भुलाकर अपने सपनों का पीछा करो। नये साल 2024 की हार्दिक शुभकामनायें !

नए साल की नयी शुरुआत करो सकारात्मक सोच के साथ,
उठो लड़ो चुनौतियों से एक नए जोश के साथ।

आँखों में आपके सजे हैं जो भी सपने , और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं ये नया वर्ष उन्हें सच कर जाए । आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं !

happy new year 2024 wishes for whatsapp
नए साल की शुभकामनाएं हिंदी में
नया विश्वास नई कामना
नई सच्चाई नई एहसास
मेरी आस्था मेरा विश्वास
अभी तो हुई नए वर्ष की शुरुआत।

नया सवेरा आया नई किरण के साथ,
नया दिन आया प्यारी मुस्कान के साथ,
आपको नया साल 2024 मुबारक हो,
मेरी ढेरों शुभकामनाओं के साथ।
Happy New Year 2024

नया साल, नयी चुनौतियों का करेंगे डटकर सामना,
ए दोस्त रहना साथ हमेशा चाहे बीत जाए कितने ही साल।
हैप्पी न्यू ईयर मेरे यार।

Happy New Year 2024 Wishes in Hindi

नया साल आया बनकर उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला

सूरज की तरह चमकती रहे आपकी जिंदगी और सितारों की तरह झिलमिलाएं आपका आंगन,
इन्हीं दुआओं के साथ साथ आपको नए साल की शुभकामनाएं
हैप्पी न्यू ईयर 2024

नए साल का मतलब होता है नई शुरुआत। मैं चाहती हूं कि यह नया साल आप की जिंदगी में खूब सारी खुशियां और तरक्की लाए।

Happy New Year 2024 Wishes in Hindi

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारो ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हम ने ये पैगाम भेजा है।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं

बीते वक्त से सीखो, वर्तमान में जीने की कोशिश को और भविष्य से उम्मीद रखो. यही सफलता का मूल मंत्र है. नववर्ष 2024 की शुभकामनाएं!

इस नए साल पर, सबसे पहले मैं अपने सबसे प्यारे दोस्त को ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं! आपसे मिलने इंतज़ार अब और ज्यादा मुझसे नहीं हो पा रहा है, जल्दी आये ! आपको और आपके परिवार को 2024 की अग्रिम शुभकामनाएँ!

बीते वर्ष की यादों के संग, आनेवाले कल के सपनों के संग हो रहा नववर्ष का मधुर आगमन , वर्ष 2024 भी रंगो से सजा रहे आपका पूरा जीवन ।

नया साल आया बनकर उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला

चाँद को चाँदनी मुबारक हो,
फूलों को खुशबू मुबारक हो,
हमारी ओर से आप सभी को
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

काश ये साल ले कर आए हमारी दोस्ती के लिए नई खुशियां,
आशा है बिताऊ मैं तेरे साथ न्यू ईयर की सारी खुशियां.

आपके साथ काम करना हमेशा बहुत मजेदार रहा है! आपको नये साल 2024 की हार्दिक शुभकामनायें!

हर साल आता है, हर साल जाता है,
इस साल आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है
Happy New Year 2024

सज रही खुशियों की महफिल
सज रहे खुशहाल
सलामत रहे आपकी जिंदगी
मुबारक हो नया साल

हैप्पी न्यू ईयर 2024 विशेज हिंदी में

दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूं,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआएं लाया हूं!
नाम है मेरा एस एम एस
आपको हैप्पी न्यू ईयर विश करने आया हूं!
हैप्पी न्यू ईयर 2024

ये साल तेरे वास्ते खुशियों का नगर हो, क्या खूब हो हर रोज तेरी ईद अगर हो, हर रात मुसर्रत की नए गीत सुनाए, लम्हात के पेरों पे भी शबनम का असर हो ।

सदा दूर रहें आप ग़म की परछाइयों से , कभी सामना ना हो आपका तन्हाइयों से , हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका , यही दुआ है हमारी दिल की गहराइयों से ।
नये वर्ष की शुभकामनाएं

हर साल आता है, हर साल जाता है
इस नए साल में आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं 2024

आप सभी के जीवन में यह नववर्ष नयी उमंग और ढेर सारी खुशियां लेकर आये। यही टीम ज्ञानग्रंथ की कामना है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

4Shares

Leave a Comment