नए साल की बधाई संदेश 2023 – Naye Saal Ki Badhai


समय इतनी तेजी से गुजरता है कि महीनो का पता ही नही चलता, अभी अभी तो 2022 आया था और अब नया साल 2023 आ गया है। नए साल के पहले दिन हम अपने रिश्तेदारों को शुभ संदेश भेजते हैं और उन्हें इस नए साल की बधाई देते हैं, अगर आप भी अपने रिश्तेदारों को Happy New Year 2023 कहना कहते हैं और Happy New Year 2023 Wishes और नए साल की बधाई संदेश की तलाश में है तो अब आपको कही और जाने की जरूरत नही है यहाँ आपको बहुत से नव वर्ष पर शुभेच्छा संदेश दी नए साल के संदेश मिल जाएंगे।

नए साल की बधाई संदेश 2023

स्वर्णिम बने भविष्य आपका
जीवन हो सुगम-सफल
एक नया संकल्प लेकर आप
नव वर्ष को बनाए उज्जवल ।
नए साल की ढेर सारी बधाई

हमारा टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए क्लिक करें

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा हैसितारों ने आसमान से सलाम भेजा हैमुबारक हो आपको नया सालआपको एडवांस में यह पैगाम भेजा हैHappy New Year 2023

यह एक नई शुरुआत है। बीती बातों को भुलाकर अपने सपनों का पीछा करो। नये साल 2023 की हार्दिक शुभकामनायें !

भेज रहा हूँ सन्देश सहित
नए साल की बधाई मैं।
खुश रहे आप सदा,
यही ईश्वर से मांगू मैं।

कोई मुझसे पहले न बोल दे
इसलिए सोचा क्यों न आज ही
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूं।
नव वर्ष की शुभकामनाएं!

New Year Wishes Hindi
नए साल की बधाई संदेश
नए साल की खिलती धूप
बसे मन करे जीवन चन्दन।
नए साल का पल पल
करे खुशियों से अभिनन्दन।

आपके जीवन में खुशहाली आए.
आप हमेशा स्वस्थ रहें.
नया साल बहुत बहुत मुबारक.

नव मन नव तन नव जीवन ले,
आओ नूतन वर्ष मनाओ,
नव पथ नव गति नव चाह लिए,
नव आशा का हर्ष मनाओ ।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं

लक्ष्मी जी का हाथ हो सरस्वती जी का साथ हो गणेश जी का निवास हो और देवताओं के आशीर्वाद से,आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो। नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं Happy New Year 2023

2023 नववर्ष की शुभकामना, चलो, हम खाते हैं, पीते हैं, और खुश रहते हैं।

न्यू ईयर 2023 बेस्ट व्हाट्सएप स्टेटस

इस नए साल पर, सबसे पहले मैं अपने सबसे प्यारे दोस्त को ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं! आपसे मिलने इंतज़ार अब और ज्यादा मुझसे नहीं हो पा रहा है, जल्दी आये ! आपको और आपके परिवार को 2023 की अग्रिम शुभकामनाएँ!

नए साल की बधाई संदेश

नए साल पर खुशियों की बरसात हो
प्यार के दिन और मोहब्बत वाली रात हो।
रंजिश और नफरत मिट जाए सदा के लिए
सभी के दिलों में ऐसी चाहत हो।
नव वर्ष की शुभकामनाएं!

सुन्दर यादें रह जाये
भूल जायें कड़वी बातें।
नववर्ष दे खुशियों के दिन
मीठी मीठी सपनों की रातें।
Naye Saal Ki Badhai

नया साल आपके जीवन को
उम्मीद की रोशनी से भर दे,
ईश्वर आपके दुख कम कर दे.
मेरी ओर से नया साल मुबारक.

नया साल किसी किताब के नए पन्ने की तरह होता है। तो मेरे दोस्त कलम को थामे और अपने लिए एक अद्भुत कहानी बनाएं।नया साल मुबारक हो 2023!

हर साल आता है, हर साल जाता है
इस नए साल में आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है ।

New Year 2023 Wishes

नया सवेरा आया नई किरण के साथ
नया दिन आया प्यारी मुस्कान के साथ
आपको नया साल 2023 मुबारक हो ।
मेरी ढेरों शुभकामनाओं के साथ।

हर साल आता है, हर साल जाता है
इस नए साल में आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है
नया साल मुबारक हो
Happy New Year 2023

न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आएखुदा करे कि नया साल सब को रास आएदस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूं,खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूं!

हम सभी के लिए 2022 एक असाधारण वर्ष रहा है और मैं आपकी मित्रता के लिए बहुत आभारी हूं। धन्यवाद। नववर्ष 2023 की कोटि-कोटि बधाइयाँ!

नए साल में ढेर सारे गुलाब खिलाना है
दोस्त तेरे संग मिलकर न्यू ईयर मनाना है।

Happy New Year 2023 Shayari
Naye Saal Ki Badhai
नया साल मुबारक हो.
आपका आने वाला साल
शानदार और खुशहाल रहे.

नववर्ष की शुभकामनाएं! ईश्वर आपको सुख, सफलता और समृद्धि दें। पूरे साल आप हंसते मुस्कुराते रहें। Happy New Year 2023

मिजाज मस्ती का, खुशहाल नया लाया है,
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है
दिलों की ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

New Year 2023 के लिए हिंदी में शुभकामना संदेश

नवंबर गया, दिसंबर गया, गये सारे त्यौहारनवंबर गया, दिसंबर गया, गये सारे त्यौहार!नए साल की बेला पर झूम रहा संसारअब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजारमंगलमय हो आपके लिए 2023 का साल Happy New Year 2023

शानदार दोस्ती के एक और वर्ष के लिए चीयर्स! अपनी दोस्ती हमेशा ऐसे ही लाजवाब बनी रहे! नववर्ष की शुभकामना!

मुझे उम्मीद है कि नया साल आपके और आपके परिवार के लिए खुशियों और स्वास्थ्य से भरा हो। नववर्ष की शुभकामनाएं!

अपने किसी खास को याद करें।
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाएं देने का,
दिल ने बोला क्यों न शुरुआत आप से करें।
नए साल की हार्दिक बधाई।

आपकी आंखों में सजे है जो भी सपने, और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं! यह नया साल उन्हें सच कर जाएआपके लिए यही हैं हमारी शुभकामनाएं!

आपके साथ काम करना हमेशा बहुत मजेदार रहा है! आपको नये साल 2023 की हार्दिक शुभकामनायें!

New Year Messages in Hindi 2023

यह नया साल आपके जीवन में नई उम्मीदे, सफलता और स्वास्थ्य और खुशी लेकर आए। नया साल मुबारक हो 2023। Happy New Year 2023

रहे घर आँगन खिला खिला,
कभी न खुशियां आपसे परायी हो।
रहो स्वस्थ और खुशहाल आप,
आपको नए साल की बधाई हो।

हैप्पी न्यू ईयर मेरे प्यारे साथियों! आशा है कि हम सभी के साथ मिलकर ऐसे ही चलते रहने से हम सब के सभी सपने जल्द ही साकार होंगे होंगे! विश यु हॅपी न्यू इयर 2023!

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment