Happy New Year Status 2023 in Hindi

Happy New Year Status 2024 in Hindi: Facebook, WhatsApp

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

वर्ष 2024 का आगमन आप सभी के जीवन में सुखमय हो एवं आप व आपका परिवार खूब उन्नति करे, खूब धन अर्जन करे एवं सुख शांति से रहे यही मेरी मंगलकामना है। इसी के साथ आज के दिन मैं लेकर आया हूँ आपके लिए कुछ नए Happy New Year Status 2024 in Hindi जो आप अपने फेसबुक स्टेटस पर हिंदी में पोस्ट कर सकते हैं साथ ही अपने व्हाट्सप्प के स्टेटस पर भी लगा सकते हैं।

Happy New Year Status 2024 in Hindi

ईश्वर की कृपा से यह साल जीवन का सबसे शानदार साल रहा, कभी सोचा नहीं था इतने अच्छे भाईयों का साथ मिलेगा… ❤️ अब बस आप सभी के साथ से आने वाले साल को इससे भी बेहतर बनाना है
जय श्री राम 🚩

आप सभी को मेरी और से नववर्ष में आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश रहे और दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करे आपके लिए यही शुभकामनाएं है 2024 में आपका स्वागत है जय श्री सांवरिया सेठ की जय हो

नव-वर्ष 2024 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं..
नूतन वर्ष का नव प्रभात आप सबके जीवन को सुख, शांति, समृद्धि और सौभाग्य से आलोकित करे.. आपके जीवन का हर क्षण असीम आनंद और प्रसन्नता से भरा रहे..

नया साल, नयी उम्मीदें, नये विचार और जिन्दगी की एक नई शुरुआत
नव वर्ष 2024 की आप सभी प्रियजनों को हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं।

आप सभी को नव वर्ष 2024 की मंगलमय शुभकामनाएं,
नया साल आपके जीवन में नई शुरुआत, नई खुशियां और नई ऊर्जा लेकर आए ! ईश्वर से यही प्रार्थना है!

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी मंगलकामना है कि नव वर्ष आपके, स्वजन, इष्टमित्रों के जीवन में सुख समृद्धि लाए और आपके संकल्पों को नई ऊर्जा के साथ पूरा करें।

‘‘शुभ नव वर्ष 2024”
मैं यह मंगल कामना करता हूं कि यह वर्ष सभी के जीवन में ढेर सारी खुशियां और अच्छा स्वास्थ्य लाए।

नव वर्ष 2024 के आगमन पर सुख, शांति, स्वास्थ्य, समृद्धि, संयम, सादगी और सफ़लता की मंगलकामनाओ के साथ सभी देशवासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई!!

नए साल की बधाई संदेश 2024 – Naye Saal Ki Badhai

यह कैलेंडर वर्ष नयी उमंग, नयी तरंग, नयी चाह, नये उन्माद लेकर आया है, नव वर्ष 2024 की पावन बेला में परिवर्तन के एक नए संकल्प, एक नयी चेतना के साथ आगे कदम बढ़ायें l #नववर्ष_2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।

मित्रों नया वर्ष है । नया उत्साह है ,नयी अभिलाषा और उम्मीदें हैं । नये वर्ष में हम सब अपने लिए कुछ नया सोचते हैं मैंने नये वर्ष में भारत को लेकर कुछ सपने संजोए हैं । आपके साथ साझा करते हुये आप सभी को नव वर्ष की अनेकानेक शुभकामनाएं देती हूं। ईश्वर करे बीते साल आपका जो भी सपना अधूरा रह गया वह हर सपना पूरा हो । एक बार फिर आपको और आपके परिवार को मेरी ओर से नव वर्ष की मंगलकामनाएं।

आप सभी को नववर्ष की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं, नववर्ष आपके जीवन में खुशियाँ, स्वास्थ्य, सुख, शांति एवं समृद्धि लेकर आएँ। आओ इस नव वर्ष में हम सब मिल कर यह संकल्प ले की इस वर्ष हम कुछ ऐसे काम करेंगे जिससे हमारा देश आगे बढ़े एवं तरक्की करे।

हैप्पी न्यू ईयर फेसबुक स्टेटस

आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
परमपिता परमेश्वर आपको नव वर्ष में सुख, शांति, शक्ति, सम्पति, स्वरुप, शालीनता, संयम, सादगी, सफलता, समृद्धि, साधना, संस्कार, यश और बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करें।।

नव वर्ष 2024 की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं अशेष शुभकामनाएं।
यह नव वर्ष आपके जीवन में सुख – समृद्धि और आरोग्यता लाये।

आपको और आपके परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं

आप सभी को नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं, आने वाला वर्ष आप और आपके परिजनों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए।नए साल में हम सकारात्मक ऊर्जा के साथ स्वयं को सर्वश्रेष्ठ बनाते हुए राष्ट्र व समाज के नवनिर्माण में भागीदारी निभाएं। ईश्वर की कृपा सब पर बनी रहे, यही प्रार्थना है।

इस नए वर्ष में एक नए संकल्प, एक नई चेतना के साथ हम सब साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे | आपका स्नेह और साथ ऐसे ही बना रहे |
नव वर्ष आपके और आपके परिवार के जीवन मे सुखशान्ति, उत्तम स्वस्थ्य, समृद्धि लेकर आये ऐसी ईश्वर से प्रार्थना है ।।
आप सभी को नव वर्ष की अनंत शुभकामनाएं |

आप सभी को उम्मीदों से भरे नव वर्ष 2024 की शुभकामनाएं।
ईश्वर आपके परिवार को नव वर्ष में समृद्धि, स्वास्थ और खुशियां प्रदान करें

नया साल 2024 की शुभकामनाएं : Happy New Year 2024 Wishes

नव वर्ष 2024 आप सभी के लिए शुभ हो ।
यह नव वर्ष आप सबके जीवन में सुख, समृद्धि, संपन्नता और आरोग्यता का संचार करे, ऐसी मेरी ईश्वर से प्रार्थना हैं।

आप सभी को नववर्ष 2024 की हार्दिक बधाई एवं मंगलमय शुभकामनाएं।
नववर्ष आप सभी के जीवन में खुशहाली एवं सुख-समृद्धि लेकर आए ईश्वर से यहीं कामना है।

आप सभी को #नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!
नूतन वर्ष आप सब के जीवन को सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य से परिपूर्ण बनाए!

उम्मीदों का नया सूरज लिए नए साल का आगमन हो गया है। नव वर्ष की बधाई।
2024 में आपके सारे सपने और सारी आशाएँ पूरी हों। यह साल उमंग, जोश, उपलब्धि का साल हो – यही कामना है।

2Shares

Leave a Comment