अटूट दोस्ती शायरी – Dosti Status in Hindi 2023


दोस्ती एक ऐसी चीज है जो आपके जीवन में रंग भरने का काम करती है बिना दोस्तों के जीवन अधुरा सा रहता है और अकेलापण भी रहता है क्योकि दोस्त ही वो है आपके साथ हर ख़ुशी और दुःख में साथ रहते हैं, आप अपने दिल की हर बात उन्हें बताते हैं और मुसीबत में सबसे पहले अपने सच्चे और अटूट दोस्त को ही याद करते हैं। दोस्ती को हमेशा एक ऐसा बंधन माना गया है की अगर आपकी दोस्ती काफी पुरानी है तो आप के बीच अगर काफी अनबन हो भी गयी तो यह ज्यादा दिनों तक एक दुसरे के बिना नही रह सकते हैं। सच्चा दोस्त वही है जो मुसीबत में सबसे पहले आपकी मदद करने के लिए दोड़ता हुआ आ जाए। अगर आप अटूट दोस्ती शायरी की तलाश कर रहे हैं तो इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं यहाँ नीचे आपको बहुत सी अटूट दोस्ती शायरी – Dosti Status in Hindi 2023 मिल जाएगी जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो या अपने दोस्तों के साथ लिए गये फोटो के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

अटूट दोस्ती शायरी – Dosti Status in Hindi 2023

एहसास बहुत होगा जब छोड़ के जाएंगे,
रोयेंगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे,
जब साथ कोई ना दे तो आवाज़ हमें देना,
आसमान पर होंगे तो भी लौट के आएंगे !

हमारा टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए क्लिक करें

अनुभव 🧐 कहता है कि एक 👬🏻 #वफादार_दोस्त, हजार 👨‍👨‍👦‍👦 #रिश्तेदारों से 😎 #बेहतर होता है….!!

Atoot Dosti Shayari

दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नहीं होती ,
जिनसे दोस्ती हो जाती है , वही लोग ही स्पेशल हो जाते है !!

दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,
दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती है,
अरे सच्ची दोस्ती तो वो है..
जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है।

मै वक़्त के साथ
अपने शौक बदलता हूँ,
दोस्त नहीं.

दुश्मन को जलाना
और दोस्त के लिए जान की
बाज़ी लगाना हमारी फितरत है

दोस्ती हर चहरे की मीठी #मुस्कान होती है,
#दोस्ती ही सुख दुख की #पहचान होती है,
रूठ भी गऐ #हम तो #दिल पर मत लेना, क्योकी #दोस्ती जरा सी #नादान होती है

हमनें कहा “ऐ बारिश ज़रा थम के #बरस
जब मेरा #दोस्त आ जाये तो जम के बरस 🌦,
पहले ना बरस की वो आ ना सके,
उसके आने के बाद इतना बरस की वो जाना सके”

Dosti Shayari In Hindi Attitude
Style ऐसा करो की दुनिया देखती रह जाए ,
और दोस्ती ऐसी करो की दुनिया जलती रह जाए !!!

हमारी दोस्ती गणित के Zeroजैसी है ,
जिसके साथ रहते है उसकी कीमत बढ़ा देते है

फर्क तो अपने -अपने सोच का है,, वरना
दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती !

सादगी किसी श्रृंगार से कम नहीं होती,
चिंगारी किसी अंगार से कम नहीं होती,
ये तो अपनी अपनी सोच का फर्क है वर्ना,
दोस्ती किसी प्यार से कम नहीं होती।

 हमारी और आपकी दोस्ती इतनी गहरी हो कि,नौकरी करो आप. सैलरी हमारी हो.

फूलों की महक को चुराया नही जाता,
सूरज की किरणों को छुपाया नही जाता,
कितने भी दूर रहो ए दोस्ती,
तुम दोस्ती में आप जैसे दोस्त को भुलाया नही जाता.

दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का !

खुदा ने कहा #दोस्ती 👬🏻 न कर #दोस्तोंकी #भीड़ में खो 🕵 जाएगा, मैने कहा कभी #जमीन 🍺 पर आकर मेरे #दोस्तों से तो मिल, तू भी 🔺 ऊपर जाना #भूल 🌪 जाएगा।

दोस्ती हर चेहरे की मुस्कान होती है ,
दोस्ती ही सुख दुःख की पहचान होती है ,
रूठ भी गये हम तो दिल पर मत लेना ,
क्योंकि दोस्ती जरा सी नादान होती है मेरे दोस्त !

दोस्ती से बड़ी चाहत क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाये आप जैसा,
उसे ज़िंदगी से शिकायत क्या होगी।

Dosti Status in Hindi 2023

लिखा था राशी में आज खजाना मिलेगा,
एक गली से गुज़रे तो पुराने दोस्त मिल गये

दोस्ती का तरह अदा करू,
आप भूल भी जाओ तो मै हर पल याद करू,
खुदा ने बस इतना सिखाया मूझे,
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करू

सच्चा_दोस्त साथ देता है तब,
जब #अपना साया भी साथ #छोड़ देता है

कोशिश करो कोई आपसे ना #रूठे, #जिंदगी में अपनों का 👬🏻 #साथनाछूटे, #दोस्ती 👨‍👨‍👦‍👦कैसी भी हो उसे ऐसा #निभाओ, कि उस #दोस्ती 👬🏻की डोर ☕️ #जिंदगीभरना_टूटे

कौन कहता है की दोस्ती बराबरी में होती है ,
सच तो ये है दोस्ती में सब बराबर हैं !!

जाने सालों बाद कैसा समां होगा,
हम सब दोस्तों में से कौन कहा होगा,
फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे ख्वाबों मे,
जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबों मे।

जिंदगी दोस्तों  से नापी जाती है,
तरक्की दुश्मनों से.

Beautiful Dosti Shayari Images

इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरी जान है,
इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी,
पर दोस्ती पर मेरा इश्क भी कुर्बान है.

हम जब भी आपकी दुनिया से जायेंगे,
इतनी खुशियाँ और अपनापन दे जायेंगे,
कि जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को,
हँसती आँखों से आँसू निकल आयेंगे

हम उन #बेरहम दोस्तों में से है, जो #अकेला छोड़ने का बोलो तो, #ढोल_नगाड़े भी साथ ले आते है।

शायद फिर वो तक़दीर मील जाए ,
जीवन के वो हँसी पल मील जाए ,
चल फिर बैठे वो क्लास की लास्ट बैंच पे ,
शायद फिर से वो दोस्त मील जाए !!

जब हम दोस्ती निभाते है
तो अफ़साने लिखे जाते है
और जब हम दुश्मनी करते है
तो तारीख़ बन जाती है.

अच्छा और सच्चा दोस्त एक फूल है,
जिसे हम तोड़ भी नही सकते,
और अकेला छोड़ भी नही सकते
अगर तोड़ लिया तो मुरझा जायेगा,
और छोड़ दिया तो कोई और ले जायेगा।

भाई बोलने का हक़
मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है
वरना दुश्मन तो आज भी हमें
बाप के नाम से पहचानते हैं.

एक रात खुदा ने मेरे दिल से पूछा
तू दोस्ती में इतना क्यूँ खोया है
दिल बोला दोस्तों ने ही दी हैं सारी खुशियाँ
वरना प्यार करके तो दिल हमेशा रोया है।

बाकी लड़कों के नाम
Love Letter लिखा जाता है,
हमारे नाम FIR लिखी जाती है.

शरीफ तो हम बचपन से थे
पर क्या करें, दिल तोड़ना
लड़कियों ने सिखाया
तो हड्डिया तोड़ना यारों ने सिखाया.

दोस्ती अच्छी हो तो रंग़ लाती है,
Dosti गहरी हो तो सबको भाती है,
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है,
पर अगर दोस्ती अपने जैसी होतो इतिहास बनाती है..

ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे !

दोस्तीदर्द 😪नहीं #खुशियों की सौगात है, किसी अपने का 🔄 #ज़िंदगी भर का साथ है, ये तो #दिलों 💘का वो 🙎 #खूबसूरत_एहसास है, जिसके #दम 💪 से रौशन ये सारी #कायनात है।

अगर दिल न मिले तो प्यार अधूरा होता है,
चाँदनी के बिना चाँद कब पूरा होता है,
दोस्तों की भूल कर ज़िन्दगी कटती नहीं,
क्यूँकी हर एक फ्रेंड जरूरी होता है।

दुश्मन को जलाना
और दोस्त के लिए जान की
बाज़ी लगाना हमारी फितरत है.

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment