भाई पर शायरी

भाई पर शायरी {Brother Bhai Shayari in Hindi}

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

अपने भाई से हर किसी का रिश्ता हर रिश्ते से अलग तथा मजबूत होता है जो कभी नही टूटता है और अगर इस रिश्ते में कभी दरार आ भी जाए तो यह ज्यादा दिन तक एक दुसरे से नाराज़ नही रह सकते हैं। भाई भाई बचपन से ही साथ में घूमते हैं, साथ में शरारत करते हैं, साथ में हँसते हैं रोते हैं अपने हर दुःख को बाटते हैं और भाई बहन भी इस रिश्ते को बखूबी निभाते हैं। बड़ा भाई एक पिता के समान कर्तव्य निभाता है जो अपनों से छोटे भाई तथा बहन का ख्याल रखता है उन्हें हर मुसीबत से बचाने की कोशिश करता हैं। अगर आप अपने भाई के लिए कुछ शायरी चाहते हैं तो इस लेख में आपको बहुत सी शायरियाँ मिल जाएगी जिनका उपयोग आप कर सकते हैं। भाई पर शायरी के लिए यह सबसे उचित लेख है।

भाई पर शायरी

जीवन में कभी जो उलझा मैं
उसने हर उलझन सुलझाई है,
मेरे पिता की वो परछाई है
वो मेरा प्यारा भाई है।

भाई पर शायरी

मेरी वो हिम्मत है, मेरा वो सहारा है,
भाई मेरा मुझे मेरी जान से भी प्यारा है।

ऐ रब मेरी दुआओं का इतना तो असर रहे,
मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहे

भाई से ज्यादा ना कोई उलझता हैं,
ना भाई से ज्यादा कोई समझता हैं.

दिल के प्यार को कभी जताया नहीं,
भाई तू मेरी जान है तुझको कभी बताया नहीं।

एक सिलसिला बचपन का
जब मैं नादान आवारा था
माँ ने बताया था मैं अपने वीर का
सबसे प्यारा था

उसको होना जैसे सिर पर
पिता का हाथ होता है,
कोई फिक्र नहीं होती
जब भाई साथ होता है।

महंगी कार की सवारी में भी आज वो मजा कहाँ,
जो मजा बचपन में अपने भाई के साथ
साईकिल की सवारी करने में आता था !

उसके साथ रहने से
खुशियों का एहसास होता है,
भाई का होना
हर भाई के लिए ख़ास होता है।

भाई क़ी तस्वीर ख़ीच के अपनीं
दूक़ान मे लग़ा देना..
क़भी अच्छा लगें तो दोनो मे से
एक भगवान् चुन लेना.

भाई पर शायरी
प्यार मोहब्बत का जिस से
एक अलग ही रिश्ता होता है,
वो भाई बस भाई नहीं होता
एक फ़रिश्ता होता है।

दिल के जज्बात बड़े हो जाते है,
जब मुसीबत में भाई खड़े हो जाते हैं.

मेरा भाई मेरा यार है,
और जिसके पास सच्चा यार है
उसके पास सारा संसार है।, …

यू तो हजारों लोग मिल जायेगे
लेकिन हाथ पकड़कर चलना सिखाने
वाला भाई, बिना नसीब नही मिलता.

जब भाई-भाई में प्रेम पक्की होती है,
तो घर की बड़ी ही तरक्की होती है.

भाई बहन का रिश्ता सबसे पुराना,
कभी छोटी छोटी बात पे लड़ना झगड़ना,
तो कभी प्यार से एक दूसरे को मनाना !

भाई पर शायरी
पिता के बाद जिसने
हमारी जिम्मेदारी उठाई है,
भगवान का दूसरा रूप
वो मेरा प्यारा भाई है

भाई तेरे मेरे रिश्तें में मोहब्बत इतनी गहरी हो,
जब जाने का वक़्त तेरा आये तो मौत मेरी हो.

पापा के बाद जिन्होंने घर की
कुल जिम्मेदारी निभाई हैं,
तेज इरादों से भरा हैं जों
ओर कोई नही मेरा बड़ा भाई हैं

दिल में प्यार और होठों पर कड़वे बोल होते हैं,
दुःख में साथ देने वाले भाई अनमोल होते हैं.

भाई के जैसा प्यार न हम किसी से कर सकते है,
न हमें कोई कर सकता हैं।

तेरे भाई के हाथों की लकीरें बहुत ख़ास हैं,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास हैं.

अपनीं बहिन क़ो अपनी ❤️जान सें भी ज्यादा, चाहता भाईं है?? ,
पर इनकीं क़िस्मत ?मे हमेशा होतीं ज़ुदाई है?

अपनी स्टाइल को देखकर सबकी जलती हैं,
क्योकि इस शहर में सिर्फ तेरे भाई की चलती हैं

भाई के रिश्ते का सबसे खूबसूरत गहना,
बस जैसे आज हो, वैसे ही हमेशा रहना।

धन्यवाद हैं उन ईश्वर को
जों हमें ऐसी किस्मत प्रदान की
भगवान के समान माता-पिता
एवं फरिस्ते जैसे भाई हे.

भाई पर मुसीबत आये तो भाई संभाल लेता हैं,
दम इतना होता है कि पीछे हटने का नाम नहीं लेता हैं.

भाई पर शायरी
ब़स मेरीं हर पल यहीं ? दुआ रहें,
हमेशा हर व़क़्त मेरें भाई कें,
चेंहरे पे ?मुस्क़राहट क़ायम रहे

सबसे अलग है भाई मेरा
सभीसे प्यारा है भाई मेरा
कोन

सब कुछ है जहा मे
मेरे लिए हर कीमत से अनमोल है भाई मेरा

वक़्त के साथ भाई के रिश्ते बदल जाते हैं,
अगर प्यार से सम्भालो तो संभल जाते हैं

बहुत शानदार ये रिश्ता अपना है
जिन पे बस खुशियों का पेहरा हे
ना बुरी नजर लगे इस रिश्ते को
क्योंकि मेरा भाई सारे संसार से
प्यारा है.

संग रहता हैं जो हर पल
दूर एक क्षण कों भी ना होता हैं
वों यार सिर्फ दोस्त नही
परन्तु एक भाई होता हैं।

आँखों में शराफ़त चाल में नजाकत
दिल में सच्चाई और चहेरे में सफ़ाई
फिर क्यों न बोले हर लड़की आपको भाई

जैसे दोनों आँख एक साथ होते हैं,
वैसे ही भाई-भाई के रिश्ते भी ख़ास होते हैं


ख़ुदा ? क़रे भाई तेरीं हर चाहत पूरीं ? हो जाये,
हम तेरें लिए जो दुआं ? क़रें वो उसीं वक़्त पूरीं हो

हर जन्म में मिले भाई तेरे जैसा,
या फिर जिंदगी ही ना मिले।

जब बड़ा भाई होता है साथ,
तो दुख का नहीं होता है एहसास

जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं,
हर परेशानी में उसके साथ होता हैं,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं

दिल में होता है प्यार बहुत
चाहे ज़ुबॉ पर कङवे बोल होते हैं,
दुख-सुख में साथ देने वाले भाई
अनमोल होते है

जैसे दोनों आँख एक साथ होते है,
वैसे भाई-बहन के रिश्ते भी खास होते हैं,

भाई पर शायरी
भाई भाई की यारी,
दुनिया में सबसे न्यारी

भाई पर रख विश्वास और ख़ुदा पर आस्था,
मुश्किल चाहें जैसी हो निकाल लेंगे कोई रास्ता

मम्मी से मिला है प्यार, पिताजी से मिली सख्ताई
दोनो का जिन्होंने फर्ज निभाया वो है मेरा बड़ा भाई।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment