नानी जी को श्रद्धांजलि संदेश

[2024] नानी जी को श्रद्धांजलि संदेश – Miss You Nani

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

नानी के घर जाना हर किसी को पसंद होता है, वहां नानी नाना के साथ मस्ती मजाक होता है, और अगर वहा आपके परिवार के और भी लोग आये हुए हैं तो आनंद दो गुना हो जाता है। पर एक समय ऐसा आता है जब हमारे बुजुर्ग हमे छोड़ कर जाने लगते हैं क्योकि मृत्यु एक अटल सत्य है और हर दिन किसी न किसी की मृत्यु होती है इस सत्य से एक न दिन हर किसी को गुजरना होता है। अगर हालही में आपकी नानीजी आपको छोड़ कर चले गये है और आप उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहते हैं या उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहते हैं तो आपको यहा नीचे बहुत से नानी जी को श्रद्धांजलि संदेश, नानी जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि, नानी जी को श्रद्धांजलि शायरी, नानी जी के लिए श्रद्धांजलि स्टेटस (Shradhanjali Message For Nani Ji In Hindi) मिल जाएँगे।

नानी जी को श्रद्धांजलि संदेश

नानीजी ने हम सबको बहुत प्यार दिया है
वे एक बहुत ही अच्छे इंसान थे,
हमे उनके कमी हमेशा बनी रहेगी, ॐ शांति !

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

nani ji ko shrdnjli

नानी के घर कितनी सुंदर रातें होती थी,
नानी की कितनी सुलझी हुई बातें होती थी.
ॐ शांति !

नानी को खुश देखकर
मैं बड़ा ही खुश हो जाता था,
क्या-क्या शैतानियाँ की मैंने
नानी को अकेले में बताता था
मैं ईश्वर आपकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ !

 नानी जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

दुनिया की सारी खुशियाँ एक तरफ
और नानी जी का प्यार एक तरफ, ॐ शांति !

नानीजी आपके चरणों में सादर नमन,
हम सभी मिलकर आपकी आत्मा की
शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करते है.
कृपया हमारी श्रद्धांजलि स्वीकार करें, ॐ शांति !

जब भी हम नानी के साथ होते थे,
हमेशा खुशियों के फूल खिले रहते थे
ॐ शांति !

नानी जी का अचानक से गुजर जाना
इस बात पर विश्वास नहीं होता है,
वे हमेशा हमारे दिलों में हमेशा रहेंगी
भगवान उनकी दिव्य आत्मा को शांति दे

नानी जी को श्रद्धांजलि शायरी

नानी माँ आपने मुझे बहुत प्यार दिया,
आपकी कहानियां अब भी मुझे याद है,
मैं आपकी आत्मा की शांति के लिए
ईश्वर से हर दिन प्रार्थना करूँगा, ॐ शांति !

जिंदगी का बहुत सारा तजुर्बा
मैंने नानी से सीखा है,
जिंदगी के हर मसीबतों को
मैंने हँसकर आसानी से जीता है.
पुण्यात्मा की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन

इन्सान कितनी भी तरक्की कर ले
मगर होनी को कोई नहीं टाल सकता
पुण्यात्मा की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन

नानी जी के लिए श्रद्धांजलि स्टेटस

जब मैं अपना सिर नानी की
गोदी में रखकर सोती थी,
तब मेरे सारे दुःख-दर्द की
फ़िक्र मेरे नानी की होती थी
ॐ शांति !

हमारी नानी जी दुनिया में नहीं रही,
मुझे उनके निधन का अति दुःख है,
उनकी आत्मा को शांति मिले, ॐ शांति !

Shradhanjali Message For Nani Ji In Hindi

जब नानी के पैर छूते थे,
तो वे अपने आशीर्वाद में सारे
जहाँ का दौलत समेट कर एक
साथ हमें दे देते थे.
उनकी आत्मा को मुक्ति मिले, ॐ शांति !

नानी की कहानियों ने बहुत कुछ सिखाया,
आँखे कमजोर थी पर सही रास्ता हमेशा दिखाया,
शरीर ताकत नहीं थी फिर लड़ने का हौसला बढ़ाया,
नानी ने बचपन में जीवन का हर पाठ पढ़ाया
ॐ शांति !

माँ की डाँट से बचाती थी हमें नानी जी,
ढेर सारी लोरियां सुनाती थी हमें नानी जी,
क्या कहे कितना प्यार करती थी हमें नानी जी
ॐ शांति !

मेरे मामा जी के घर की शान थी मेरी नानी जी,
जो सभी से करती थी प्यार वो है थी मेरी नानी जी
ॐ शांति !

नानीजी आपको गुजरे साल हो गया लेकिन
आपके बातें आपके सिखाए गए ज़िंदगी के असूल
बरसो मेरे साथ रहेंगे
आज आपकी पुण्यतिथि पर आप को शत-शत नमन

नानी जी को श्रद्धांजलि संदेश

मामा के घर जाने पर अब
नानी की बड़ी याद आती है,
क्योंकि जिंदगी के सबसे सुंदर
पल मैंने उन्हीं के संग गुजारा है.
कृपया हमारी श्रद्धांजलि स्वीकार करें, ॐ शांति !

आज मेरी नानी जी का देहांत हो चूका है,
हम उनकी आत्मा की शांति के लिए
ईश्वर से तहे दिल से प्रार्थना करते है
उनकी आत्मा को मुक्ति मिले, ॐ शांति !

मैं ईश्वर को दिल से शुक्रिया कहता हूं
की मुझे आप जैसी नानी जी मिली
ॐ शांति !

नानी जी आपने मुझे एक पौधों की
तरह सम्भाला है मैं भगवान से दुआ
हु आपकी आत्मा को शांति मिले

आपके दिखाए गए रास्तों पर चल रहा हूं
आपके सुभाशिर्वाद के सहारे पल रहा हूं
कौन कहता है आप हमसे दूर चले गए हो
आप हरदम मेरे साथ हो तभी तो मैं फल फूल रहा है
आपकी दिव्य आत्मा को प्रथम पुण्यतिथि पर शत-शत नमन

विचारों के धनी आज आप हमारे बीच नहीं है
लेकिन आपके विचार और आपके संस्कार
हमेशा अजर अमर रहेंगे
आपकी पुण्यतिथि पर आप को शत-शत नमन शत शत प्रणाम

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment