हर किसी के जीवन में पिता वो अहमियत रखते हैं जो कोई और नही रखता हैं, यह हमारे जीवन को सफल बनाने के लिए तथा हमारी जरुरतो को पूरा करने के लिए अपनी इच्छाओ का त्याग कर हमारे लिए मेहनत करते हैं। एक पिता अपने बच्चो और परिवार के लिए दिन रात एक करता है। और एक समय ऐसा आता है जब यह पिता घर वालो का साथ छोड़ कर बड़ी दूर चला जाता है, और इस समय पूरा परिवार अत्यंत दुखी होता है पर क्या करें मृत्यु एक अटल सत्य है जो इस संसार में आया है उसे एक ना दिन जाना जरुर है। इस लेख में पिताजी के लिए श्रद्धांजलि संदेश, पिता की याद में शायरी दिए गये है जिन्हें आप जरुर होने पर कॉपी कर सकते हैं।
पिताजी के लिए श्रद्धांजलि संदेश
यूँ तो दुनिया के सारे गम
मैं हंस के ढो लेता हूँ,
पर जब भी आपकी याद आती है
मैं अक्सर रो देता हूँ।
love you my loving papa
आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता हो,
आपने हमे हमेशा ही बहुत प्यार दिया है,
भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे, ओम शांति !
वक़्त बीत गया लेकिन रह गयी हैं वक़्त की परछाईं आपके जाने के बाद कुछ बची है तो बस तन्हाई निकल पड़ते हैं आँख से आँसू और दिल बैठ जाता है जब भी याद आती है बातें जो आपने थी बताई। ईश्वर आपकी पवित्र आत्मा को शांति दे, ओम शांति ! love you my loving papa
हर रिश्ते के बहुत इंसान 👤मिल जाएंगे !!
मगर पिता एक ऐसा रिश्ता है जो सिर्फ !!
एक इंसान से जुड़ा होता है !!
आप हमे हमेशा के लिए अकेला छोड़कर चले गए,
मैं भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि
आप जहाँ कही भी रहे, हमेशा खुश रहे. ओम शांति !
बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है, किसी शख्स के वजूद की ‘पिता’ ही पहली पहचान है। i miss u papa
पापा की अर्थी को जब कंधे पर उठाया
तो मानो मेरा सब कुछ खो गया
जिनके कंधे पर चढ़कर बचपन देखा था
आज उनका हाथ हमारे कंधे से दूर हो गया
पापा आप कहां चले गए मुझे अकेला छोड़कर
ईश्वर आपकी पवित्र आत्मा को शांति दे, ओम शांति !
पापा के बाद अकेला महसूस करता हूं,
हर पल तन्हाई के आलम में रहता हूं,
कोई पूछे कैसा है, तो अच्छा हूं कह देता हूं,
पर अंदर से मैं बिल्कुल टूटा हुआ रहता हूं।
ईश्वर आपकी पवित्र आत्मा को शांति दे, ओम शांति !
वक़्त बीत गया लेकिन रह गयी हैं वक़्त की परछाईं
आपके जाने के बाद कुछ बची है तो बस तन्हाई
निकल पड़ते हैं आँख से आँसू और दिल बैठ जाता है
जब भी याद आती है बातें जो आपने थी बताई।
पापा 🧓जी आप इस दुनिया 🌏से दूर चले गए हैं !!
लेकिन मेरे ♥️दिल में आप अभी भी🤷 जिंदा हो !!
आप की 🌬️पुण्यतिथि पर आपको🌴 भावभीनी श्रद्धांजलि !!
🙏 Miss you always papa ji 🙏
जीवन की सभी राहे आपसे आसान बनी है, जीवन जीने की नई दिशा पापा आपसे मिली है, लेकिन हाथों की लकीरों ने आपकी तस्वीर हमसे छीनी है। मिस यू पापा।
हर रिश्ते के बहुत इंसान मिल जाएंगे मगर
पिता एक ऐसा रिश्ता है
जो सिर्फ एक इंसान से जुड़ा होता है
love you my loving papa
यादों का आशिया है जहां बस मेरे पापा रहते है वहा। मिस यू पापा। ईश्वर आपकी पवित्र आत्मा को शांति दे, ओम शांति !
कैसे चुकाऊंगा कर्ज उस पिता का इस जन्म में जिनके बूढ़े हाथों ने मेरी तकदीर बनायी थी, अपने जीवन के सारे रंग छोड़ मेरे भविष्य की सुनहरी तस्वीर बनायीं थी। ईश्वर आपकी दिव्य आत्मा को शांति प्रदान करे !
मैं आपकी दिव्य आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ,
और आपके कमल चरणों में अपना नमन करता हूँ !
ईश्वर आपकी पवित्र आत्मा को शांति दे, ओम शांति !
पिता का प्यार मेरे साथ है,
न होकर भी पिता मेरे पास है,
आपके होने का मुझे एहसास है,
तभी तो जिंदगी खुशहाल है।
i miss u papa
एक पिता की अहमियत क्या है इसका जवाब वक़्त मेरे सामने लाया है, किन हालातों से गुजरे होंगे मुझे पालने के लिए आप ये मुझे खुद पिता बन कर समझ आया है। i miss u papa
पिता की याद आती है,
अक्सर मुझे रुलाती है,
उनकी कुछ कहीं बातें,
चेहरे पर मुस्कान लाती हैं। i miss u papa
सुधार लूँ मैं गुस्ताखियाँ जिन्दगी की
अब गलती करने पर मुझे कहाँ कोई डांटता है,
अकेले ही जूझता हूँ अब मैं जिन्दगी से
आपकी तरह मेरे दर्द कहाँ कोई बांटता है।
ईश्वर आपकी पवित्र आत्मा को शांति दे, ओम शांति !
आपने मुझे हमेशा मेरा साथ दिया है,
लेकिन मुझे ये नही पता था कि
एक दिन आप मुझे हमेशा के लिए छोड़कर चले जायेंगे !
I Miss U Papa
परन्तु कई बार मन घुटता है अंतर में आँखों से आँसू नहीं बहते परन्तु मन में उमड़ आती हैं कई यादों की धाराएँ एक साथ बचपन से जवानी तक के सफ़र की हर बात तब ख़ुद को समझाने पर भी नहीं होता है विश्वास आज आप नहीं हैं हमारे बीच अपने बच्चों के पास । i miss u papa
इतनी जल्दी चले जाओगे ये सोचा नहीं था,
आपसे दूर होने के लिए मैं तैयार नहीं था,
आपकी बातें मुझे अब जीवन का ज्ञान देती हैं,
मुझे माफ करना तब मैं आपकी बातें नहीं सुनता था।
ईश्वर आपकी पवित्र आत्मा को शांति दे, ओम शांति !
कभी डर लगता था आपकी डांट से
आज आपकी ख़ामोशी मुझे सताती है,
मुझे मालूम है कि अब आप नहीं आने वाले
फिर भी आपकी यादें अक्सर मुझे रुलाती हैं।
ईश्वर आपकी पवित्र आत्मा को शांति दे, ओम शांति !
आप हमे हमेशा के लिए अकेला छोड़कर चले गए,
मैं भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि
आप जहाँ कही भी रहे, हमेशा खुश रहे. ओम शांति !
ईश्वर आपकी दिव्य आत्मा को शांति प्रदान करे !
पापा मेरी यादों में हमेशा रहोगे आप,
हमेशा हमें खुश रखते थे आप,
जब से छोड़कर गए हो हमें,
ये जीवन लगने लगा है श्राप।
i miss u papa
हाँ मैं खुश था उस बचपन में
जब आपके कंधे पर बैठा था,
मगर बहुत रोया था जब
मेरे कंधे पर आप थे।
पापा वो तारा है जो जिंदगी भर हमे उजाला देता है, कभी दुख का अंधेरा महसूस नहीं होने देता है।
कुछ लोग सपनों के लिए रोते है तो कुछ लोग अपनों के लिए रोते है। मिस यू पापा।
कमर झुक जाती है बुढापे में उसकी सारी जवानी जिम्मेवारियों का बोझ ढोकर, खुशियों की ईमारत खड़ी कर देता है ‘पिता’ अपने लिए बुने हुए सपनों को खो कर। परिवार के चेहरे पे ये जो मुस्कान हंसती है, ‘पिता’ ही है जिसमें सबकी जान बस्ती है। ईश्वर आपकी पवित्र आत्मा को शांति दे, ओम शांति !
जब भी कमी खलती है आपकी
आपकी यादों से मुलाकातें कर लेता हूँ,
अब आपसे मिलना मुमकिन कहाँ
इसलिए आपकी तस्वीर से बातें कर लेता हूँ।
ईश्वर आपकी दिव्य आत्मा को शांति प्रदान करे !
जिसने अपने पापा को खोया है, बस वही अपने पापा की कीमत जानते है। मिस यू पापा।
पापा आप मेरा सहारा थे,
मेरी मंजिल का किनारा थे,
अब मैं अकेला हो गया हूं,
आप मेरे एक अच्छे साथी थे।
love you my loving papa
ज़िंदगी🤷 में सब कुछ है मगर 👤फिर भी कुछ !!
कमी 🌪️सी हैकितना भी मुस्कुरा🧓लूँ मगर इन !!
आंखों 👁️में नमी सी हैजब☘️ से गए हैं !!
आप 🌷मुझे अकेला छोड़ कर पापा👤 जीचलती !!
फिरती👳 ज़िंदगी मानो थमी 🌳सी है आप की !!
पुण्यतिथि🙏 पर आप को अश्रुपूर्ण 🌀श्रद्धांजलि !!
हर मंजिल अधूरी है आपके बिना,
ये जीवन अधूरा है आपके बिना,
आप थे तब सब आसान लगता था,
अब जीना भी मुश्किल है आपके बिना।
love you my loving papa
ठोकर लगी जब तब पापा आपने ही मुझे संभाला था, उंगली पकड़कर इस दुनिया मे चलना सिखाया था। love you my loving papa
गिर-गिर कर आगे बढ़ता था जब मैं बचपन में
ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया
और पढ़ा लिखा कर बड़ा किया,
याद है मुझे आपने अपनी कई ख्वाहिशें भुला कर
मेरी हर जरूरत को पूरा कर
मुझे मेरे पैरों पर खड़ा किया।
जिन्दगी के अंधेरों में वो जलती मशाल थे, मुसीबतों से बचने को वो परिवार की ढाल थे, कहाँ जी पाये थे वो अपनी जिन्दगी अपने हिसाब से पिता हमारे कोई आम शख्स नहीं त्याग की एक मिसाल थे।
आपने एक पिता होने का फ़र्ज़ बहुत अच्छे से निभाया है,
मैं आपको बहुत याद करता हूँ पापा,
मैं आपको श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ, कृपया स्वीकार करे !
हर पल अहसास होता है
आप यहाँ ही हों जैसे,
काश ये हो जाये मुमकिन
मगर ये मुमकिन हो कैसे?
love you my loving papa
i miss u
मेरी ज़िंदगी में महकते और
खिलखिलाते फूल कैसे खिले
इसका पता मुझे तब चला
जब एक दिन कांटों से भरे
मैंने आपके जूते पहने लिए
ईश्वर आपकी दिव्य आत्मा को शांति प्रदान करे !
जब भी पापा की याद आती है,
मेरी आंखों में नमी आ जाती है,
उसके बाद हंसते हुए चेहरे पर,
एकदम से खामोशी छा जाती है।
ओम शांति !
जिंदगी जीना आपने सिखाया,
हर मुसीबत में साथ निभाया,
आपके जाने के बाद,
मैंने खुद को अकेला पाया।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –