पैसे का घमंड शायरी

पैसे का घमंड शायरी

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

किसी भी चीज का घमंड अच्छा नही होता है यह आपके सम्बन्ध खराब करता है तथा आपकी समाज में छवि को भी बिगाड़ता है। सज्जन व्यक्ति कभी घमंड नही करता है, घमंड एक बुरे इंसान की पहचान होता हैं। कोई इंसान किसी भी घमंडी शख्स से व्यवहार रखना पसंद नही करता हैं, कहा जाता है कि एक न एक दिन घमंड जरुर चूर होता है इसीलिए किसी भी बात का घमंड नही करना चाहिए। कई बार हमारी ऐसे लोगो से पहचान हो जाती है जिन्हें पैसो का घमंड होता हैं या फिर कई बार हमारे साथ वाले ही पैसा आने पर घमंडी हो जाते हैं ऐसे में अगर आप उन लोगो को शयरी के माध्यम से कुछ कहना चाहते हैं तो यहाँ नीचे आपको पैसे का घमंड शायरी का एक अच्छा कलेक्शन मिल जाएगा। (Ghamand Status in Hindi)

पैसे का घमंड शायरी (Ghamand Status in Hindi)

paiso ka ghamand status in hindi

घमंड करने से क्या होगा,
जो है वो भी खो जाएगा।
आखिर लेकर क्या जाना है,
यहाँ का है यहीं रह जाएगा।

“लोगों को घमण्ड तो इतना है जनाब, यह स्टेटस दिखाने की होङ न होती
तो यह जालिम दुनिया हर किसी का नम्बर सेव न करती”

बाप का अभी पैसा है तो घमंड है इसलिये,
खुद का पैसा कमा घमंड भी कुछ सीखा देगा।

मत कर इतना घमंड अपने पैसो पर ऐ दोस्त
हम घमंडी लोगों से रब्त जब्त करना छोड़ देते हैं

पैसो का घमंड का पारा जब सर चढ़ जाता है,
इंसान अपनी हद से आगे बढ़ जाता है और बर्बाद हो जाता है।

paiso ka ghamand quotes

जब पैसो का घमंड तेरा हद पार कर जाए तो,
तब शमसान का एक चक्कर लगा आना,
तुजसे बेहतरीन लोग वहां राख बने पड़े है।

एक बात याद रखना
घमंड के दिन चार होते है,
समय जब आता है ना
तब हर तरफ से वार होते है.

घमंड किस बात का है?
जब सोने-चाँदी में नहीं, मिट्टी में
ही जा मिलना है तुम्हें।

वक्त तो सबका बदलता रहता है इस पर घमण्ड क्या करना ,
कुर्सी तो वही रहेगी बस आने जाने वाले लगे रहेंगे ।

बारिश को होता है यकीन पानी की बूंद पर,
भरोसा रखना मगर घमंड ना करना खुद पर।

सफलता और घमंड का गहरा नाता
जहाँ जाए सफलता, घमंड साथ ले जाता
ये कैसी है उनकी मित्रता
जो दूसरों की दोस्ती को तोड़ जाता।

घमंड से हर कोई दूर होता है
एक ना एक दिन तो
घमंड चूर होता है !!

Ghamand Shayari in Hindi

मै जानता था,
तुझे दौलत का घमंड जरूर होगा,
पर ध्यान रखना एक दिन तुझे,
वक़्त के कदमो मे आना ही पड़ेगा।

घमंड किस बात का है जनाब,
आज मिट्टी के ऊपर है, तो कल मिट्टी के नीचे होंगे।

घमंड न करना जिन्दगी में तकदीर बदलती रहती है,
शीशा वही रहता है, बस तस्वीर बदलती रहती है।

फायदा नहीं इतना पढ़ कर कामियाब होने का,
अगर गर्व और गुरूर में फ़र्क़ ही न पता चले।

किस बात का इतना घमंड
किस बात का इतना गुरूर
वक़्त के हाथों बने सब शेर
वक़्त ही करे सब चकनाचूर !!

पैसो के घमंङ में हस्तियाँ
और तूफान में कश्तियाँ
अक्सर डूब जाया करती हैं जनाब।

घमंड किसी का भी नहीं रहता! टूटने से पहले गुल्लक को भी लगता है कि सारे पैसे उसी के हैं!

मुझसे किसी का दिल नहीं तोड़ा जाता,
पर हाँ घमंड तोड़ने का हुनर है मुझमें।

मेहमान जब आए मेहनत से बना मकान देखने,
उसने गुरूर में घर तो दिखाया बस संस्कार दिखाना भूल गया।

किसी भी बात का घमंड करोगे ,
तो बाद में बेहद पछताओगे।
क्यूंकि घमंड सब कुछ चूर है करता,
जिसका है घमंड उसको आपसे दूर करता।

घमंड हो जाता है इंसान को
छोटी-छोटी बात पर,
इंसान का घमंडी होने के लिए
बड़ा होना ज़रूरी नहीं है।

अक़्सर ऊँचायों को छूने पर लोग अपनी वास्तविक पहचान भूल जाते हैं
और जिस दिन अहंकार हावी होता है तब सिवाए पतन के और कुछ हांसिल नही होता।

पैसा हमें किताब तो दे सकता है पर पढ़ाई नहीं
पैसा हमें नाम तो दे सकता है पर सम्मान नही
पैसा हमें मखमली बिस्तर तो दे सकता है पर चैन की नींद नहीं
पैसा हमें घर तो दे सकता है पर परिवार नहीं
पैसा हमें कलम तो दे सकता है पर लिखने की ताकत नहीं
पैसा हमें अहंकार तो दे सकता है पर संस्कार नहीं
पैसा हमें बहुत कुछ दे सकता है पर सब कुछ नहीं.

अच्छी बात है कि आप अहंकारी हैं क्योंकि इसके रहते आप कभी स्वयं को गलत होते हुए भी गलत नहीं समझेंगे

जब घमंड इंसान के सिर पे चढ़ जाता है , तब इंसान कुछ देख नहीं पाता है।
और जब घमंड चूर-चूर होता है ,
तो हर रिश्ता उस इंसान से दूर होता है

घमंड तो इन सड़कों को भी था
अपने लम्बे चौड़े होने का,
गरीबो के बच्चो ने इन्हें
पैदल ही चलकर नाप लिया।

best paiso ka ghamand status in hindi


अपनी जेब का गुरूर अपने सर पर मत चढ़ने देना,
वरना तक़दीर वक़्त नहीं लगाती ज़मीन की धुल चाटने में।

किस बात का बन्दे तुझे गुरूर है,
कि पैसा और शोहरत चारो ओर है,
एक दिन ये सब कुछ छूट जाएगा,
तब तू किस बात का घमंड दिखाएगा।

घमंड का भी क्या खुमार होता है जनाब
जब तक होश आता है
तब तक इस ज़िन्दगी से बहुत कुछ दूर हो चुका
होता है।

मत कर इतना घमंड
बहुत पछताएगा
एक दिन खुद ही अपनी नजरो में
गिर जाएगा !!

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment