अपेक्षा में कौनसी संधि है?

अपेक्षा में कौनसी संधि है?

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

नमस्कार दोस्तों! संधि के बारे में जानने के लिए आपके लिए लाये हम यह महत्वपूर्ण लेख इसमें आप संधि के साथ साथ उसकी परिभाषा को भी आसानी से समझ सकेंगे। संधि से सम्बन्धित प्रश्न परीक्षाओ में अधिकांश पूछे जाते हैं। महत्वपूर्ण शब्दों की संधि जानने से पहले हम जानेंगे कि संधि किसे कहते हैं। सन्धि शब्द का मतलब होता है ‘मेल’ या जोड़। आसान भाषा में कहे तो दो निकटवर्ती वर्णों के परस्पर मेल से जो परिवर्तन आता है उसे ही संधि कहते हैं। संधि की परिभाषा है – संस्कृत, हिन्दी एवं अन्य भाषाओं में परस्पर स्वरो या वर्णों के मेल से उत्पन्न विकार को सन्धि कहते हैं। आगे इस लेख में आप जानेंगे कि अपेक्षा में कौनसी संधि है?

अपेक्षा में कौनसी संधि है?

अपेक्षा में गुण संधि है। इसका संधि विच्छेद अप + इक्षा होगा।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment