हम कई बार रिटेल शब्द का प्रयोग करते है या लोगो के द्वारा इस्तेमाल करने पर यह अधिकतर सुनने को मिल ही जाता है। यदि आप नही जानते है कि रिटेल का मतलब क्या है? तो इस लेख को अच्छे से पढियेगा ताकि आप समझ सके की रिटेल की मतलब क्या होता है?
रिटेल का मतलब क्या है?
बाज़ार में दो तरह के व्यापारी होते है पहला थोक व्यापारी तथा दुसरा रिटेल व्यापारी। रिटेल और थोक व्यापारी में काफी अंतर होता है, थोक व्यापारी अधिक मात्रा में माल बेचने वाले को कहते है यदि की को अधिक मात्रा में सामान जैसे किराना आदि खरीदना होतो वह थोक व्यापारी की दुकान से सामान खरीदना है।
रिटेल का अर्थ होता है यह व्यपारी जिसकी दुकान पर 1 व्यक्ति के उपयोग के लिए भी सामान मल जाता है जिनका उपयोग हम प्रतिदिन करते है।हमारे आस पास जिन दुकानों पर कम सामना खरीदने के लिए जाते है वे रिटेल शॉप कहलाती है। थोक की दुकान से ही रिटेल वाले बड़ी मात्रा में सामान खरीदकर बेचते है। थोक की दुकान हम भी उपयोग करते है जब हमे अधिक मात्रा में सामान खरीदने की जरुर होती है क्योकि थोक की दुकान पर सामान थोडा कम भाव में मिल जाता है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- Village Business Ideas in Hindi 2022 : गांव में बिजनेस करने का तरीका
- विदेश में सामान बेचने वाले को क्या कहते हैं?
- Small Business Ideas In Hindi – स्माल बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी