अल्बर्ट हॉल का निर्माण किसने करवाया

अल्बर्ट हॉल का निर्माण किसने करवाया

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

इस लेख में आप को अल्बर्ट हॉल का निर्माण किसने करवाया था इस बारें में जानकरी दी गयी हैं, जानकारी अच्छी लगे तो उसे अपने दोस्तों के साथ जरुर साझा करें।

अल्बर्ट हॉल का निर्माण किसने करवाया था?

यह अल्बर्ट हॉल संग्रहालय (Albert Hall Museum) राजस्थान राज्य के जयपुर में स्थित है, जिसका निर्माण राजकुमार अल्बर्ट ने करवाया था। जिसे सेंट्रल म्यूजियम के नाम से भी जाना जाता है।

जिसकी स्थापना 1876 ई. में की गयी थी, इसका निर्माण करने में पुरे दस सालो का समय लगा था। इस संग्रहालय में 2340 साल पुरानी एक महिला की ममी भी रखी हुई है साथ ही यहा पेंटिंग, धातु की मूर्तियां, गहने, कालीन, हाथी दांत, पत्थर, और क्रिस्टल में काम सहित कलाकृतियों का एक समृद्ध संग्रह तथा गुप्त , कुषाण , दिल्ली सल्तनत , मुगल और ब्रिटिश काल के सिक्के भी मोजूद है।

इस संग्रहालय को सैमुअल स्विंटन जैकब द्वारा डिजाइन किया गया है एवं 6 फ़रवरी 1876 को जयपुर आये किंग एडवर्ड 7 ने इसका नामकरण किया था।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment