पर्यायवाची शब्द का अर्थ होता है समान शब्द, जिनका उच्चारण तो अलग अलग होता है पर अर्थ समान होता है। हम आपके लिए लाये है पर्यायवाची शब्दों की यह श्रृंखला जिसमे हम आपको शब्दों के पर्यायवाची शब्दों का ज्ञान करवाते है उसी प्रकार आज भी हम आपके लिए लाये है असीम के पर्यायवाची आगे इस लेख में आप जानेगे कि असीम का पर्यायवाची क्या होता है। पर्यायवाची शब्दों से जुड़े प्रश्न परीक्षा की दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण है।
असीम के पर्यायवाची जानने से पहले हम यह जान लेते है कि असीम का अर्थ क्या होता है।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!असीम का अर्थ होता है कि जिसकी कोई सीमा न हो जो बेहिसाब, अपार हो। उसे असीम कहा जा सकता है उदाहरण के लिए हम कह सकते है कि आसमान असीम है।
असीम का पर्यायवाची
अपरिमित, अमित, अनंत, असीमित, अपार, असंख्य, अकूत, बेहिसाब, बेहद।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –