भारत का नाम किस राजा के नाम पर पड़ा

भारत का नाम किस राजा के नाम पर पड़ा

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

आज आप जानेंगे कि भारत का नाम किस राजा के नाम पर पड़ा था?

भारत का नाम किस राजा के नाम पर पड़ा

भारत का नाम एक पराक्रमी सम्राट भरत के नाम पर रखा गया था। भरत के पिता का नाम दुष्यंत और माता का नाम शकुंतला था।

दुष्यंत पुरुवंशी जो ऐति नामक राजा के पुत्र थे। एक समय की बात है जब राजा दुष्यंत शिकार पर गये हुए थे तभी वह थक कर कण्व मुनि के आश्रम के पास जा कर रुक गये, जहाँ कण्व मुनि की पाली हुई लड़की शकुंतला ने उनका सत्कार किया, तथा वह उसकी सुन्दरता पर मुग्घ हो गये, तब शकुंतला के बारे में जानकारी ली तो उन्हें पता चला कि शकुंतला एक अप्सरा के गर्भ से उत्पन्न विश्वामित्र ऋषि की कन्या है। इसके बाद दुष्यंत ने विवाह का आग्रह किया तो शकुंतला ने कहा ‘यदि गांधर्व विवाह में कुछ दोष न हौ और आप मेरे ही पुत्र को युवराज बनाएँ तो मैं सम्मत हूँ”

इसके बाद शकुन्तला और पुरुवंशी राजा दुष्यन्त के बीच गान्धर्व विवाह हुआ, जिसके बाद भरत का जन्म हुआ तथा . ऋषि कण्व ने आशीर्वाद दिया कि भरत आगे चलकर चक्रवर्ती सम्राट बना।

दुर्वासा के श्राप के कारण राजा दुष्यंत अपने पुत्र और पत्नी को भूल गये थे जिस कारण उन्होंने शकुंतला और अपने पुत्र को ठुकरा दिया था पर भविष्य में श्राप के अंत के बाद सब ठीक हो गया था।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment