बहुत से लोगो को सुबह अख़बार पढ़ने की आदत होती है वो एक हाथ में चाय का कप ले कर चाय की चुस्कियो के साथ अख़बार पढ़ते हैं। अख़बार समाचार का सबसे पुराना साधन है, परन्तु वर्तमान के आधुनिक युग में टीवी, मोबाइल, इन्टरनेट संचार के मुख्य साधन बन गये हैं। क्योकि अख़बार घटना के अगले दिन समाचार पहुचाता है और टीवी, मोबाइल द्वारा समाचार घटना के तुरंत बाद मिल जाता है। फिर भी सुबह अख़बार पढ़ने की आदत होना एक अच्छी बात है क्योकि इससे देश दुनिया से लेकर अपने शहर तक की छोटी से छोटी खबर प्राप्त हो जाती है। भारत में आज भी प्रतिदिन कई अखबार प्रकाशित होते हैं क्या आप जानना चाहते हैं कि भारत में प्रकाशित होने वाला पहला अखबार कौन सा था तो इस लेख के द्वारा आसानी से यह जाना पाएँगे।
भारत में प्रकाशित होने वाला पहला अखबार कौन सा था?
भारत में प्रकाशित होने वाला पहला अखबार हिक्की का बंगाल गेजेट था जिसकी शुरुआत जेम्स ऑगस्टस हिक्की ने 1780 में की थी। माना जाता है कि इस समाचार पत्र ने उस समय अंग्रेज़ साम्राज्य को आईना दिखाने का कार्य किया था, यह अंग्रेजी भाषा का अख़बार था। तथा उदंत मार्तण्ड हिंदी भाषा में प्रकाशित भारत का पहला अख़बार था जो 30 मई 1826 से प्रारम्भ हुआ था।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –