फलसफा का हिंदी अर्थ

फलसफा का हिंदी अर्थ क्या है?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

यदि आप फलसफा का हिंदी अर्थ नहीं जानते हैं तो आपको इस लेख को जरुर पढ़ना चाहिए इसमें आपको इस शब्द का हिंदी अर्थ दिया गया है।

फलसफा का हिंदी अर्थ

ज्ञान, विद्या, दर्शन शास्त्र, तर्क विद्या। इसे अंग्रेजी में फिलोसफी कहते हैं।

फ़ल्सफ़ा-ए-ज़िंदगी शायरी

  • इस पल खुश अगले पल खफा, यही है ज़िन्दगी का फलसफा।
  • ज़िन्दगी का फलसफा भी कितना अजीब है शामें कट नहीं रही और साल गुज़रते जा रहे हैं।
  • कितना अजीब है फलसफा ज़िन्दगी का, दूरियां सिखाती है नज़दीकियां क्या होती है।
  • एक फलसफा ये भी है ज़िन्दगी का की रिश्ते टूट जाते हैं मगर यादें हमेशा बरकरार रहती है।
  • फलसफा ज़िन्दगी का भी अजब है कुछ, कुछ गैर भी अपने लगने लगते हैं और कुछ अपने भी पराए हो जाते हैं।
  • फलसफा रिश्तों का ये बखूबी समझती है, चोट लगे जड़ों में तो टहनियां सूख जाती है।
  • वक़्त सीखा देता है इंसान को फलसफा ज़िन्दगी का, फिर तो नसीब क्या लकीर क्या और तक़दीर क्या।
  • ये जो सजा मिल रही है इसमें मेरी खता क्या है, अब तू ही बता ज़िन्दगी तेरा फलसफा क्या है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment