परिवार, बच्चो के अलावा दोस्त भी जीवन का वो अहम हिस्सा है जिसके बिना जिन्दगी अधूरी होती हैं। जिस तरह घर वाले हर दुःख में साथ रहते हैं वैसे ही दोस्त भी दुःख और मुसीबतों में साथ निभाते हैं। दोस्त किसी भी स्थान पर बन सकते हैं जैसे स्कूल में, कॉलेज में, कॉलोनी में और कई बार तो दुसरे शहर के दोस्त भी ऑनलाइन फ्रेंड बन जाते हैं। हम दोस्तों के साथ वह सब शेयर करते हैं जो हम परिवार वालो के साथ शेयर नहीं कर सकते हैं। कई बार ऐसे लोग भी हमारे दोस्त बन जाते हैं जो हमें रास्तो से भटका भी देते हैं ऐसे में ऐसे लोगों से बचना चाहिए और ऐसे दोस्त बनाना चाहिए जो हमें जीवन में सफल बनाए न कि गलत कामो में उलझा दे। आगे आप जानेंगे कि फ्रेंडशिप डे कब है 2023? इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे का महत्व, फ्रेंडशिप डे कैसे मनाए? आदि।
फ्रेंडशिप डे कब है 2023
अगर आप नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि दो फ्रेंडशिप डे मनाए जाते हैं एक नेशनल और एक इंटरनेशल। हमारे देश में हर वर्ष अगस्त के सबसे पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। और इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे 30 जुलाई को मनाया जा जाता है। इस साल भारत में 6 अगस्त 2023 को फ्रेंडशिप डे मनाया जाएगा। भारत के अलावा मलेशिया, संयुक्त राज्य अमेरिका (USA), संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और बांग्लादेश भी 6 अगस्त को फ्रेंडशिप डे मनाएँगे।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे का महत्व
इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे हो या नेशनल फ्रेंडशिप डे दोनों का महत्व एक ही है कि यह दिन हमें दोस्ती के महत्व को दर्शाते हैं। यह दिन पुरे साल दोस्तों के साथ बिताएं पलो को और साथ में बाटे गये दुःख को याद करने का दिन हैं इस दिन दोस्तों को यह बताया जाता हैं वह हमारे जीवन में कितने जरुर हैं तथा उनके बिना जीना सम्भव नहीं है। इस दिन स्टेटस लगा कर फ़ोन कर या कई अन्य तरीको से दोस्ती के महत्व को दर्शाया जाता है और दोस्त को विश किया जाता है।
फ्रेंडशिप डे कैसे मनाएं
फ्रेंडशिप डे को मनाने के लिए कोई निर्धारित गतिविधि नहीं हैं आप अपनी और दोस्तों की रुचि के अनुसार इस दिन को स्पेशल बना सकते हैं जैसे घुमने जा सकते हैं, कही भी पार्टी कर सकते हैं, बाहर खाने जा सकते हैं, दोस्तों को गिफ्ट दे सकते हैं। इस दिन फ्रेंड को विश किया जाता है तथा उसे बताया जाता है कि उसके बिना हमारा जीवन अधुरा है।
अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस का इतिहास
सबसे पहले पराग्वे में मित्रता दिवस मनाया गया था, 30 जुलाई 1958 को दक्षिण अमेरिका के एक स्थल-रुद्ध देश पैराग्वे गणराज्य देश ने दोस्ती के लिए एक दिन निर्धारित किया गया था फिर इसके बाद कई देश इस दिन को अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस के रूप में मनाने लगे और कुछ देशो ने अगस्त के पहले रविवार को मित्रता दिवस के रूप में मनाना प्रारम्भ किया। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2011 में आधिकारिक तौर पर 30 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस के रूप में घोषित किया।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –