हर्जाना का पर्यायवाची

हर्जाना का पर्यायवाची

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

पर्यायवाची शब्द उन शब्दों को कहा जाता है जिनका उच्चारण तो अलग अगल होता है पर उनका अर्थ एक समान ही होता हैं। पर्यायवाची शब्दों का उपयोग बहुत महत्वपूर्ण है यह हिंदी भाषा के लिए बेहद जरुरी है इसीलिए हर किसी को इनका ज्ञान होना चाहिए। आज के इस लेख में आप जानेंगे कि हर्जाना का पर्यायवाची क्या होता हैं।

हर्जाना का अर्थ

वह रकम जो किसी भी प्रकार के नुकसान के बदले में दी जाती है उसे हर्जाना कहते हैं।

हर्जाना का पर्यायवाची

मुआवजा, क्षति पूर्ति।

वाक्य का प्रयोग

  • ओला वृष्टि के पश्चात सरकार द्वारा प्रत्येक किसान को 2 लाख रूपये हर्जाना दिया जा रहा हैं।
  • रवि ने कल एक बाइक वाले को टक्कर मार दी तो रवि को उसे 5000 रूपये हर्जाना देना पड़ा।
  • स्कूल वालो ने किसी भी तरह का नुकसान करने पर भारी हर्जाना निर्धारित किया है।
  • दिनेश की फसल पूरी तरह से खराब हो गयी है पर सरकार उसे हर्जाना देने से मना कर रही है यह तो गलत बात है हम इसका विरोध करेंगे।
  • गुस्से ने आ कर अंकित ने सरकारी कार्यालय वालो का नुकसान कर दिया अब उसे हर्जाना भरना होगा।
  • नितिन को अभी तक उसकी कार का हर्जाना नही मिला।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

3Shares

Leave a Comment