किसी भी वाहन को चलने के लिए फ्यूल की जरूरत होती है उसी प्रकार हवाई जहाज को भी फ्यूल की जरूरत होती है। आज के समय में हवाई जहाज का उपयोग काफी बड़ चुका है क्योकि आज के समय में लोग एक स्थान से दुसरे स्थान तक कम समय में पहुचना चाहते हैं और कम समय में एक स्थान से दुसरे सतना तक पहुचने का सबसे अच्छा साथन हवाई जहाज ही है। क्योकि सड़क के रास्ते से एक स्थान से दुसरे स्थान तक इतना जल्दी नही पहुचा जा सकता है जितना हवाई की हवाई रास्ते की सहायता से। हवाई जहाज के माध्यम से कुछ ही घंटो में सेकड़ो किलोमीटर का सफर किया जा सकता है और एक देश से दुसरे देश में जाने के लिए भी हवाई जहाज का इस्तेमाल किया जाता है। इसका खर्च दुसरे वाहनों की तुलना ज्यादा होता है पर यह आपके समय की बचत भी करता है। हवाई जहाज को देख कर आपके मन में भी कई बार यह प्रश्न आया होगा कि हवाई जहाज का माईलेज कितना होता है आखिर हवाई जहाज 1 लीटर में कितना चलता है? तो आज आप इस लेख में इस प्रश्न का उत्तर जान सकेंगे।
हवाई जहाज 1 लीटर में कितना चलता है?
एक 500 लोगो की सवारी वाला प्लेन लगभग 900 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ता है तथा यह 1 किलोमीटर में लगभग 12 लीटर इंधन की खपत करता है. मतलब की इस तरह के प्लेन 1 लीटर में 0.8 किलोमीटर चलते हैं।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –