कछुए को पानी में कितनी देर रखना चाहिए?


जो कछुआ पालता है उसके मन में यह प्रश्न जरुर आता है कि कछुए को पानी में कितनी देर रखना चाहिए? तो आइये जानते हैं इस बारें में।

कछुए को पानी में कितनी देर रखना चाहिए?

कछुओ की दो तरह की प्रजातियाँ होती है एक स्थलीय और दूसरी जलीय और जो हम अधिकांश पालते हैं वो स्थलीय कचुएँ होते हैं, यह जमीन पर ही अपना समय बिताते हैं पर यह पानी में भी रह सकते हैं, धरती पर सबसे ज्यादा जीने वाला जीव कछुआ ही होता है जो लगभग 300 साल तक जीवित रह सकता हैं। यह मांसाहारी भी होते हैं और शाकाहारी भी इसीलिए इन्हें सर्वहारी कहा जाता है। इसे आप खाने में कीड़े, सब्जिया, पत्ते आदि दे सकते हैं। अगर आपने घर में कछुआ पाल रखा है तो आप यह जरुर जान ले की कछुआ पालना गेर कानूनी है, कछुआ पालने पर आपको सजा भी हो सकती है। एक जलीय कछुआ हर समय पानी में ही रहता है पर स्थलीय कछुए को हाइड्रेट रखने के लिए उसे हफ्ते में दो से चार दिन १ या २ घंटे पानी में जरुर छोड़ देना चाहिए।

हमारा टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए क्लिक करें

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment