हम सभी एक बड़े समाज का अंग जहां अलग अलग तरह के लोग रहते हैं। कुछ कमजोर वर्ग के हैं तो कुछ शक्तिशाली। शक्तिशाली वर्ग को जब अपनी शक्तियों का घमंड होता है तब वह कमजोरो पर अत्याचार करना शुरू कर देते हैं। इसके अलावा कुछ इस लोग भी हैं जो अपने जीवन का सहारा चोरी चकारी व लूटपाट को बना लेते हैं। ऐसे में हर व्यक्ति अपनी सुरक्षा खुद से नहीं कर सकता, वह किसी न किसी प्रकार से अपनी सुरक्षा करने में असक्षम होता है। यदि सुरक्षा हेतु कोई व्यवस्था न हो तो समाज में अत्याचार, लूट-पाट और अन्य अपराध बड़ जायेंगे। इन्हीं अपराधों की रोकथाम हेतु दुनिया की शुरुवात से ही कुछ लोगों की नियुक्त किया जाता है जो अपने निश्चित इलाकों में पहरा देते हैं और वहां के लोगों की सुरक्षा करते हैं। प्राचीन काल में राजाओं के राज में यह कार्य सैनिक करते थे और अब यह सुरक्षा का कार्य पुलिस के द्वारा किया जाता है। आज के इस लेख में हम जानेंगे कि Police Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain – पुलिस को हिंदी में क्या कहते हैं?
Police Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain पुलिस को हिंदी में क्या कहते हैं?
Police Meaning in Hindi: पुलिस का वैसे तो हिंदी में कोई सही अर्थ नहीं है परन्तु शुद्ध हिंदी में पुलिस को राजकीय जन रक्षक कहा जा सकता है। इसके अलावा हिंदी में पुलिस को दरोगा, नगर पाल, आरक्षी आदि भी कह सकते हैं।.
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –