वैलेंटाइन वीक का पांचवें दिन प्रॉमिस डे मनाया जाता है, इस दिन प्रेमी जोड़े हमेशा साथ रहने का वादा करते हैं और अपने साथी की अहमियत को दर्शाते हैं तथा उसे यह बताते हैं कि वो उनकी लाइफ में कितना ज्यादा जरुरी है। अगर आप इस प्रॉमिस डे पर अपने प्रेमी को हैप्पी प्रॉमिस डे शायरी (Happy Promise Day Shayari), promise day quotes, promise day status, Promise shayari for gf भेजना चाहते हैं तो यहाँ नीचे आपको बहुत सी प्रॉमिस डे शायरी मिल जाएंगी।
एक वादा है जो टूटेगा ना कभी साथ अपना टूटेगा ना कभी चलता रहेगा अपने प्यार का कारवां और ये प्यार का कारवां रुकेगा ना कभी Happy Promise Day!
Happy Promise Day Shayariये प्रॉमिस है हमारा, न छोड़ेंगे कभी साथ तुम्हारा, जो गए तुम हमें भूल कर, ले आयेंगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा… हैप्पी प्रॉमिस डे
ना मे तुम्हे खोना चाहता हु,ना मे तेरी याद में रोना चाहता हूं, जब तक ज़िंदगी है मै हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा, बस यही बात तुम से कहना चाहता हूं। Happy promise Day
खुशबु की तरह तेरी हर साँस मैं प्यार अपना बसाने का वादा है रंग जितने है मोहबत में हमारी आपके जीवन में सजाने का वादा है
सुना है वो जाते हुए कह गए कि, अब तो हम सिर्फ तुम्हारे ख्वाबों में आएंगे, कोई कह दो उनसे कि वो वादा करें, हम जिंदगी भर के लिए सो जाएंगे. Happy Promise Day
हम जब भी साथ होंगे दो जिस्म एक जान होंगे आओ कर ले ये वादा हम कभी ना जुदा होंगे Happy Promise Day !
Promise day quotes
रहेंगे तेरे दिल में हर दम,हमारा प्यार कभी ना होगा कम, चाहे कितने भी आए ज़िंदगी में गम, रहेंगे हमेशा तेरे साथ हम।
promise day quotesवादा है तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे, हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे, तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है कि, हम मर भी जायें पर तुझे रोने नहीं देंगे… हैप्पी प्रॉमिस डे
जब कभी खुद को तन्हा पाओगे साथ अपने देखना हमको पाओगे, वादा है लाएँगे हम इतनी खुशियाँ तुम अपनी जिंदगी की हर लम्हे में मुस्कुरायोगे। हैप्पी प्रॉमिस डे
क्यूं वादा करके निभाना भूल जाते हैं, लगा कर आग फिर वो बुझाना भूल जाते हैं। ऐसी आदत हो गई है अब तो सनम की, रुलाते तो हैं मगर मनाना भूल जाते हैं… हैप्पी प्रॉमिस डे
खुशबू की तरह मेरी हर साँस में, प्यार अपना बसाने का वादा करो, रंग जितने तुम्हारी मोहब्बत के है, मेरे दिल में सजाने का वादा करो।,
कभी सब कुछ कह कर भी बात अधूरी रह जाती है, तो कभी कुछ न कह कर भी बात पूरी हो जाती है, कह दो वो हर बात जो ज़रूरी है कहना, क्यूंकि कभी ज़िन्दगी भी बेवक़त पूरी हो जाती है। HAPPY PROMISE DAY.
Happy Promise Day Wishesतुम उदास उदास से लगते हो, कोई तरकीब बताओ मानाने की, प्रॉमिस है तुमसे मैं जिन्दगी गिरवी रख सकता हूँ, तुम कीमत बताओ मुस्कुराने की… Promise Day
तेरे दिल से निकले हुए हर अल्फाज बया कर दूं तेरी मोहब्बत में सब कुछ अपना तेरे नाम कर दूं..!
Promise day status
इश्क करो पर ना करो कसमे वादे दिल तोड़ जाते है वो जो दिखते है सीधे-साधे ..!
दुनिया की नज़रों से छुपाकर रखूंगा मैं वादा करता हूं मैं तुम्हे हर बला से बचाकर रखूंगा
वादा है कभी ना होगी दुरी तुमसे हमारी, हर लम्हा रहेगी चाहत तुम्हारी, पल पल चाहेंगे तुम्हें इस कदर की, एक पल भी तुम्हें कमी महसूस ना होगी हमारी।,
अगर आपने मुझे लाखों में चुना है तो मेरा भी वादा है आप से…. करोड़ो की भीड़ में खोने नहीं दूंगा आपको Happy Promise Day
ये दुनियाँ के तमाम चेहरे तुम्हें गुमराह कर देंगें.. तुम बस मेरे दिल में रहो, यहाँ कोई आता जाता नहीं..
प्रॉमिस है वादा, वादा है इरादा इरादा है तेरे संग प्यार का दिल है बच्चा प्यार है मेरा सच्चा रखूँगा मलिका बनाकर ये प्रॉमिस है तुमसे
हर पल तुम्हें प्यार करेंगे ये इरादा है, कयामत तक रहेगा हमारा साथ, ये वादा है। Happy Promise Day
Promise Day Status 2024
बेवफाई में दिल और वादे दोनो टूटते है फिर हम खुद से और खुदा से क्यो रूठते है..!
तेरे वादे को कभी झूट नहीं समझूँगा आज की रात भी दरवाज़ा खुला रखूँगा। हैप्पी प्रॉमिस डे
कसम है इस दिल की कसम है इस साँसों की कसम है इस प्यार की की तुझे हर पल में बहुत प्यार करूंगा। Happy Promise Day
कभी छोड़कर नहीं जाओगे Say yes and promise me और कुछ ना कहना कम एंड किस मी
पसंद है मुझे जिद करके यूं अपनी बाते मनवाना और मेरी खुशी के लिए तुम्हारा किसी भी हद से गुजर जाना..
आप तो मुँह फेर कर कहते हैं आने के लिए वस्ल का वादा ज़रा आँखें मिला कर कीजिए
Promise Day SMS Shayari in Hindiवादा है तुझसे कभी रुलायेंगे नही, हालात जो भी हो तुझे भुलायेंगे नहीं, छुपा के अपनी आँखों में रखेंगे तुझ को दुनिया में किसी और को दिखाएंगे नहीं। हैप्पी प्रॉमिस डे.
में वादा करता हूँ तेरी हर ख़ुशी पर अपनी जान निछावर कर दूँगा, तेरे हर मंज़िल का रास्ता बन जाओगे और इतना प्यार करूँगा के 7 जन्म भी कम पद जायेगा मेरे प्यार के लिए। Happy Promise day
सच में इरादा बना लिया है छोड़ जाने को बस एक बार लौट आना दफनाने इस दीवाने को..!
तुम्हें प्यार करने की तुम्हें हमेशा खुश रखने की मेरा इरादा भी है और तुमसे वादा भी है
सुना है वो जाते हुए कह गए हमे की अब तो सिर्फ हम तुम्हारे ख्वाबों में आएंगे कोई कह दे उनसे की वो वादा कर ले हम जिंदगी भर के लिये सो जाएंगे
2024 Promise Day Quotes
ज़िन्दगी में सारे दर्द गम हुए… तेरे आ जाने से प्यार के सिलसिले सुरु हुए.. तू मिला है तो अब ये गम है… प्यार ज्यादा है मगर तेरा एतबार ही कम है
इजहार न किया न किया इंकार बस बीच एक अनकहा रिश्ता रहा जमाने से गुजर गए हम मिले नही बस दोनों के बीच वादा रहा..!
वादा करते हैं दोस्ती निभाएंगे कोशिश यही रहेगी तुझे ना सतायेंगे जरुरत पड़े तो दिल से पुकारना मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आएंगे हैप्पी प्रॉमिस डे फ्रेंड्स
तुमसे मोहब्बत मुझे हर किसी से ज्यादा है तुमसे वफा निभाने की प्यार का, प्यार से वादा है
प्यार के रिश्ते में विश्वास की कमी होने पर मोहब्बत की खुशबू कम होने लगती है..!
तेरे वादे पर जिए हम तो ये जान झूट जाना कि ख़ुशी से मर न जाते अगर ए’तिबार होता मिर्ज़ा ग़ालिब आदतन तुम ने कर दिए वादे आदतन हम ने ए’तिबार किया
कोई नही आऐगा मेरी जिदंगी मे तुम्हारे सिवा, एक मौत ही है जिसका मैं वादा नही करता ।।
लगजा गले फिर यह हसीन रात हो या ना हो, शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो या ना हो। हैप्पी प्रॉमिस डे
तुम्हें पाने का अक्सर इरादा करता हूं तू मेरी हो ना हो, मैं हमेशा तेरा रहूंगा, मैं वादा करता हूं
वादे पे वो ऐतबार नहीं करते, हम जिक्र मोहब्बत सरे बाजार नहीं करते, डरता है दिल उनकी रूसवाई से, और वो सोचते है उनसे प्यार नहीं करते। Happy Promise day
यह तो पता है मुझे कि कुछ मजबूरियों के चलते अब चले जाओगे पर क्यों मगरूर हो इतने की फिर वापस नही लौट पाओगे..!
निभाएँगे ये रिश्ता मरते दम तक, हसाएंगे आपको खुशी से गम तक, दोस्त वादा है तुझसे कभी ना छोड़ के जायेंगे, रहेंगे साथ आखरी दम तक। हैप्पी प्रॉमिस डे
बातों-बातों में दिल ले जाते हो, देखते हो इस तरह जान ले जाते हो… अदाओ से अपने इस दिल को धरकाते हो, अदाओ से अपने इस दिल को धरकाते हो, लेकर बाहों में सारा जहा घुमाते हो |
तुझे भूलकर भी न भूल पाएंगे हम, बस यही एक वादा निभा पाएंगे हम, मिटा देंगे खुद को भी जहां से लेकिन, तेरा नाम दिल से न मिटा पाएंगे हम… हैप्पी प्रॉमिस डे
वादा ना करो अगर तुम निभा ना सको चाहो ना उसको जिसे तुम पा ना सको दोस्त तो दुनिया में बहुत होते हैं पर एक ख़ास रखो जिसके बिना तुम मुस्कुरा ना सको। Happy Promise Day
जो वादा हमेशा साथ रहने का तूने मोहब्बत में किया था तेरी मोहब्बत ना निभा सकी वो वादा तेरी यादों ने बखूबी निभाया..!
लम्हें ये सुहाने साथ हो ना हो, कल मे आज जैसी बात हो ना हो, दोस्ती रहेगी हमेशा दिल में, चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो ना हो. हैप्पी प्रॉमिस डे दोस्त
वादा है तुझसे प्यार करेंगे जान से ज्यादा, तुझे अपना बनाएंगे सांसों से ज्यादा, ना बीतेगा कोई लम्हा बिना प्यार किये, अपना वादा है तुझे हद से ज्यादा चाहेंगे। Happy Promise Day
आज अपनी साँसों से ये वादा करूँगा, तेरी चाहत को दिल में बसाये रखूँगा। हैप्पी प्रॉमिस डे
अपने से कभी जुदा, नहीं होने दूंगा हर दिन प्यार से भरा होगा, प्यार ही प्यार होगा सुबह से शाम तक, शाम से सुबह तक। Happy Promise Day My Love
दिन बदल जाएगा महीने बदल जाएंगे वक्त बदल जाएगा पर तुमसे वादा निभाने का मेरा वादा कभी नहीं बदलेगा
हमें तो तुम्हारे संग रहने का है मेरा इरादा तुम भी साथ निभाओगी, करो मुझसे वादा
इन वफ़ादारी के वादों को इलाही क्या हुआ वो वफ़ाएँ करने वाले बेवफ़ा क्यूँ हो गए। Happy Promise Day
Promise Day Shayari in Hindi 2024मोहब्बत होगी हद से ज्यादा चाहेंगे तुझे खुद से ज्यादा वादा है तुम्हें अपना बना के रखेंगे ऐसे की तुम रहोगे मुझ में मुझ से ज्यादा। हैप्पी प्रॉमिस डे
सोचा था ना करेंगे किसी से दोस्ती, ना करेंगे किसी से वादा पर क्या करें, दोस्त मिला इतना प्यारा कि करना पड़ा दोस्ती का वादा। Happy Promise Day My Friends
ना करते तुम कोई वादा पूरा, ना करते कोई इरादा पूरा, साथ निभाने की बात करते हो, पहले प्यार तो करलो पूरा, ये वादा है मेरा तुमसे आज, छोड़ेंगे ना कभी तुम्हारा साथ…!!
“कसम की कसम है कसम से, हमको प्यार है सिर्फ तुमसे❗ हैप्पी प्रॉमिस डे ड्रीम गर्ल
हर पल के रिश्ते का वादा हैं तुमसे अपनापन कुछ इतना ज्यादा हैं तुमसे कभी ना सोचना के भूल जायेंगे तुम्हे ज़िन्दगी भर का साथ देंगे ये वादा है तुमसे
किया था वादा आने का, लेकिन आप निभाना भूल गए आग तो लगा दी मेरे दिल में, लेकिन बुझाना भूल गये
प्रोमिस डे के दिन एक छोटा सा वादा करो मुझे कभी ना बिछड़ने का तुम पक्का इरादा करो
एक हाथ से सारी दुनिया से लड़ सकता हूं बस मेरा दूसरा हाथ तेरे हाथ में होना चाहिए वादा करो नहीं छोड़ोगे तुम मेरा साथ..