परीक्षा की दृष्टि से संधि से जुड़े हुए प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है यह आपको अच्छे अंक दिला सकते हैं इसीलिए हम आपके लिए लाये हैं यह संधि से जुड़ा हुआ आर्टिकल इसमें आपको कुछ महत्वपूर्ण शब्दों में कोनसी संधि है यह बताया गया है। दो वर्णों या ध्वनियों के संयोग से उत्पन्न जो विकार यानिकी परिवर्तन को सन्धि ही कहते हैं। सन्धि करते समय कभी–कभी एक अक्षर में, कभी–कभी दोनों अक्षरों में बदलाव होता है और कभी–कभी दोनों अक्षरों के स्थान पर एक तीसरा अक्षर ही बन जाता है। आगे इस पोस्ट में आप जानेंगे कि सच्चिदानंद में कौनसी संधि है?
सच्चिदानंद में कौनसी संधि है?
सच्चिदानंद में व्यंजन संधि है। इसका संधि विच्छेद सत् + चित् + आनंद होगा।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!कुछ और महत्वपूर्ण लेख –