हिन्दू धर्म व भारत वर्ष त्योहारों से भरपूर है। उन्हीं मे से एक महत्वपूर्ण पर्व है महाशिवरात्रि का। जिसे हर साल फाल्गुन मास की चतुर्दशी को मनाया जाता है। इस पर्व पर शंकर भगवान की आराधना की जाती है तथा व्रत रखा जाता है, कहा जाता है कि यदि हम इस दिन व्रत करते हैं, शिव की आराधना करते हैं तो हमारी सारी मनोकामनाएँ पूर्ण होती है। इस दिन व्रत रखने के कई नियम होते हैं पर भक्त सभी नियमो का पालन कर व्रत रखते हैं, मंदिर जाते है। इस त्यौहार पर अगर आप महाशिवरात्रि स्टेटस डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं। आज हम आपके लिए लाये हैं महाशिवरात्रि स्टेटस, (Maha Shivratri Status Video Free Downloads) कोट्स, संदेश आदि जिन्हें आप आसानी से कॉपी और डाउनलोड कर किसी को भी भेज सकते हैं।
महाशिवरात्रि के पर्व को श्री शिव व आदि शक्ति के विवाह उतसव के रूप में मनाया जाता है। इस दिन कई मंदिर सजाये जाते हैं, शिव बारात निकाली जाती है व धूम धाम से इस उत्सव को मनाया जाता है।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!महाशिवरात्रि स्टेटस डाउनलोड
बम बम भोले डमरू वाले मेरे शिव का नाम है,
भक्तों पे कृपा बरसाते शंकर का प्यारा नाम है
ऊं नमः शिवाय जप लो भर लो झोली,
भोलेनाथ की कृपा पाना बहुत आसान है ।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
भगवान शिव की भक्ति से नूर मिलता है
दिल के धड़कनों को सुरूर मिलता है
जो भी आता भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
Maha Shivratri Status Video Free Downloads
भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको
उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको
आप करे अपनी जिन्दगी में खूब तरक्की
और हर किसी का प्यार मिले आपको
जय भोले शिव शंकर बाबा की जय
शिवरात्रि की शुभकामनायें
शिव की शक्ति
शिव की भक्ति, ख़ुशी की बहार मिले
शिवरात्रि के पावन अवसर पर
आपको ज़िन्दगी की एक नई अच्छी शुरुवात मिले
महाशिवरात्रि की शुभकामना
शिव की भक्ति से नूर मिलता है
शिव की भक्ति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुकून मिलता है
जो भी लेता है दिल से भोले का नाम
उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है
आज जमा लो भांग का रंग
आपकी जिंदगी बीते खुशियों के संग
भगवान भोले की कृपा बसरे आप पर
जीवन में भर जाए नई उमंग।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
शव हूँ मैं भी शिव बिना
शव में शिव का वास
शिव है मेरे आराध्य
और मैं शिव का दास
ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना,
हम तेरी जन्नत के मोहताज नहीं,
हम भगवान शिव के चरणों की वासी हैं,
जहाँ तेरी भी कोई औकात नहीं.
हैप्पी शिवरात्रि
सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धुल
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
बम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम है
भक्तो पे दर्श दिखता हरी का प्यारा नाम है
शिव जी की जिसने दिल से है की पूजा
शंकर भगवान ने उसका सवारा काम है
जख्म भी भर जायेगे,
चेहरे भी बदल जायेगे,
तू करना याद महादेव को
तुझे दिल और दिमाग मे सिर्फ और सिर्फ
मेरे महादेव नजर आयेगे।
Happy MahaShivratri
महाशिवरात्रि वीडियो स्टेटस डाउनलोड
FAQs
यदि आप यूट्यूब से कोई वीडियो स्टेटस या शॉर्ट्स डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं यूट्यूब वीडियो डाउनलोड और वहाँ से किसी भी साइट पर जाकर उस यूट्यूब वीडियो का लिंक डालिये जो आप डाउनलोड करना चाहते हैं। फिर एक लिंक जेनरेट होगा जिससे आप वीडियो स्टेटस को आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –