महाशिवरात्रि स्टेटस डाउनलोड

महाशिवरात्रि स्टेटस डाउनलोड 2024

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

हिन्दू धर्म व भारत वर्ष त्योहारों से भरपूर है। उन्हीं मे से एक महत्वपूर्ण पर्व है महाशिवरात्रि का। जिसे हर साल फाल्‍गुन मास की चतुर्दशी को मनाया जाता है। इस पर्व पर शंकर भगवान की आराधना की जाती है तथा व्रत रखा जाता है, कहा जाता है कि यदि हम इस दिन व्रत करते हैं, शिव की आराधना करते हैं तो हमारी सारी मनोकामनाएँ पूर्ण होती है। इस दिन व्रत रखने के कई नियम होते हैं पर भक्त सभी नियमो का पालन कर व्रत रखते हैं, मंदिर जाते है। इस त्यौहार पर अगर आप महाशिवरात्रि स्टेटस डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं। आज हम आपके लिए लाये हैं महाशिवरात्रि स्टेटस, (Maha Shivratri Status Video Free Downloads) कोट्स, संदेश आदि जिन्हें आप आसानी से कॉपी और डाउनलोड कर किसी को भी भेज सकते हैं।

महाशिवरात्रि के पर्व को श्री शिव व आदि शक्ति के विवाह उतसव के रूप में मनाया जाता है। इस दिन कई मंदिर सजाये जाते हैं, शिव बारात निकाली जाती है व धूम धाम से इस उत्सव को मनाया जाता है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

महाशिवरात्रि स्टेटस डाउनलोड

महाशिवरात्रि स्टेटस डाउनलोड
महाशिवरात्रि स्टेटस डाउनलोड

बम बम भोले डमरू वाले मेरे शिव का नाम है,
भक्तों पे कृपा बरसाते शंकर का प्यारा नाम है
ऊं नमः शिवाय जप लो भर लो झोली,
भोलेनाथ की कृपा पाना बहुत आसान है ।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।

Shivratri Messages

भगवान शिव की भक्ति से नूर मिलता है
दिल के धड़कनों को सुरूर मिलता है
जो भी आता भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

Maha Shivratri Status Video Free Downloads

Mahashivratri hindi wishes
Mahashivratri hindi wishes

भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको
उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको
आप करे अपनी जिन्दगी में खूब तरक्की
और हर किसी का प्यार मिले आपको
जय भोले शिव शंकर बाबा की जय
शिवरात्रि की शुभकामनायें
Maha Shivratri SMS in Hindi
Maha Shivratri SMS in Hindi

शिव की शक्ति
शिव की भक्ति, ख़ुशी की बहार मिले
शिवरात्रि के पावन अवसर पर
आपको ज़िन्दगी की एक नई अच्छी शुरुवात मिले
महाशिवरात्रि की शुभकामना

mahashivratri 2023 ki hardik shubhkamnaye
mahashivratri 2024 ki hardik shubhkamnaye

शिव की भक्ति से नूर मिलता है
शिव की भक्ति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुकून मिलता है
जो भी लेता है दिल से भोले का नाम
उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है
Happy Mahashivratri 2023 Best Wishes
Happy Mahashivratri Best Wishes

आज जमा लो भांग का रंग
आपकी जिंदगी बीते खुशियों के संग
भगवान भोले की कृपा बसरे आप पर
जीवन में भर जाए नई उमंग।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
mahashivratri quotes in hindi

शव हूँ मैं भी शिव बिना
शव में शिव का वास
शिव है मेरे आराध्य
और मैं शिव का दास
Mahashivratri Messages
Mahashivratri Messages

ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना,
हम तेरी जन्नत के मोहताज नहीं,
हम भगवान शिव के चरणों की वासी हैं,
जहाँ तेरी भी कोई औकात नहीं.
हैप्पी शिवरात्रि

Shivratri Wishes 2023 in Hindi
Shivratri Wishes in Hindi

सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धुल
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

Mahashivratri hindi wishes
Mahashivratri hindi wishes

बम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम है
भक्तो पे दर्श दिखता हरी का प्यारा नाम है
शिव जी की जिसने दिल से है की पूजा
शंकर भगवान ने उसका सवारा काम है
Maha Shivratri SMS in Hindi
Maha Shivratri SMS in Hindi

जख्म भी भर जायेगे,
चेहरे भी बदल जायेगे,
तू करना याद महादेव को
तुझे दिल और दिमाग मे सिर्फ और सिर्फ
मेरे महादेव नजर आयेगे।
Happy MahaShivratri

महाशिवरात्रि वीडियो स्टेटस डाउनलोड

महाशिवरात्रि वीडियो स्टेटस 2024
Happy Shivratri Status
Shivratri Video Status Quotes

FAQs

महाशिवरात्रि स्टेटस डाउनलोड यूट्यूब से कैसे करें?

यदि आप यूट्यूब से कोई वीडियो स्टेटस या शॉर्ट्स डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं यूट्यूब वीडियो डाउनलोड और वहाँ से किसी भी साइट पर जाकर उस यूट्यूब वीडियो का लिंक डालिये जो आप डाउनलोड करना चाहते हैं। फिर एक लिंक जेनरेट होगा जिससे आप वीडियो स्टेटस को आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

17Shares

Leave a Comment