सुपुत्र शब्द में किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ है?


सुपुत्र शब्द में किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ है यह जानने से पहले हम यह जान लेते हैं कि उपसर्ग किसे कहते हैं। और साथ ही कुछ उपसर्ग के कुछ उदाहरण भी समझेंगे।

उपसर्ग किसे कहते हैं?

उपसर्ग का प्रयोग हमेशा नए शब्द बनाने के लिए किया जाता है इनका उपयोग कभी भी स्वतंत्र रूप से नही किया जा सकता है। यह शब्द के प्रारंभ में जुड़ कर नये शब्दों का निर्माण करते हैं।

हमारा टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए क्लिक करें

सुपुत्र शब्द में किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ है?

सुपुत्र शब्द में “किस “सु”उपसर्ग का प्रयोग हुआ है।

सु+पुत्र = सुपुत्र

सु : उपसर्ग
पुत्र : मूल शब्द

उपसर्ग के अन्य उदाहरण

  • अति – अतिशय, अतिरेक;
  • अधि – अधिपति, अध्यक्ष
  • अधि – अध्ययन, अध्यापन
  • अनु – अनुक्रम, अनुताप, अनुज;
  • अनु – अनुकरण, अनुमोदन.
  • अप – अपकर्ष, अपमान;
  • अप – अपकार, अपजय.
  • परा – पराजय, पराभव
  • परि – परिपाक, परिपूर्ण (व्याप्त), परिमित, परिश्रम, परिवार
  • प्र – प्रकोप, प्रसारित, प्रबल
  • प्रति – प्रतिकूल, प्रतिच्छाया,
  • प्रति – प्रतिदिन, प्रतिवर्ष, प्रत्येक
  • वि – विख्यात, विनंती, विवाद
  • सम् – संयम, संयोग, संकीर्ण.
  • सु – सुभाषित, सुकृत, सुग्रास;
  • सु – सुगम, सुकर, स्वल्प;
  • सु – सुबोधित, सुशिक्षित.

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment