तत्काल का पर्यायवाची शब्द

तत्काल का पर्यायवाची शब्द

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

नमस्कार दोस्तों ! आज आप जानेंगे कि तत्काल का पर्यायवाची शब्द क्या है?

तत्काल का पर्यायवाची शब्द

तत्काल के पर्यायवाची तुरंत, अति शीघ्र, जल्द से जल्द है।

आपने तत्काल शब्द कई बार सुना होगा. इसका अर्थ होता है कि तुरंत या जल्द से जल्द। अगर कोई कहता है कि वो किसी कार्य को तत्काल करना चाहता है तो इसका मतलब है कि वो कार्य को अभी के अभी ही करना चाहता हैं।

तत्काल शब्द का प्रयोग

  • मुझे दिल्ली जाने के लिए ट्रेन की तत्काल टिकट चाहिए।
  • तुम इस कम को तत्काल करो वरना तुम्हे नुकसान हो सकता है।
  • :हम स्वास्थ्य बीमा तत्काल अदायगी प्रस्ताव के अधिनियमन का इरादा रखते हैं।
  • चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, विधानसभा भंग होने पर तत्काल प्रभाव से लागू मानी।
  • मुकेश की खबर तत्काल से उसके परिजनों को मिली।
  • राहुल और केजरीवाल सरकार से तत्काल से हल क्यों मांगते हैं?
  • अगर यह निर्धारित मानदंड से नीचे पाया जाए तो इनकी सदस्यता तत्काल समाप्त कर दी जाये।

FAQs

तत्काल को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

तत्काल को इंग्लिश में Immediately, instant कहते हैं।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

3Shares

Leave a Comment