निवेश किसे कहते हैं - What Is Investment In Hindi ?

निवेश किसे कहते हैं – What Is Investment In Hindi ?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

पैसा आज के समय में बेहद जरुरी है क्योकि यह आपकी सभी आवश्यकताओं को पूर्ण करता है तथा एक आसान, चिंता रहित और आरामदायक जीवन प्रदान कर सकता है। इसीलिए हर कोई यह चाहता है कि उसके पास अच्छी मात्रा में पैसे हो ताकि वह आने वाली कई समस्याओं से बच सकें अपनी जरुरतो को पूरा कर सकें और इच्छाओं को पूर्ण कर पाएं। एक लक्ज़री लाइफ जीने का सपना हर कोई देखता है पर हर किसी के लिए यह स्मन्भ्व नहीं है क्योकि पैसे कमाने के लिए केवल मेहनत नहीं करना होती है इसके लिए जोखिम उठाने पड़ते हैं, दिमाग लगाना होता है और निवेश भी करना पड़ता है साथ ही आपकी किस्मत भी महत्व रखती है। जब भी पैसो की बात आती है तो निवेश का नाम जरुर आता हैं पर आखिर निवेश किसे कहते हैं (What Is Investment In Hindi).

निवेश किसे कहते हैं (What Is Investment In Hindi)

निवेश का अर्थ है पैसो को ऐसी जगह पर लगाना जो भविष्य में आय उत्पन्न कर सके, जैसे वस्तु, संपत्ति, उत्पाद, स्टोक आदि। निवेश एक प्रकार की खरीदी है जो भविष्य में आय बनाने में मदद करती है या फिर धन को कुछ ऐसे स्थान पर लगाना जहाँ किसी और के द्वारा उसका उपयोग किया जाए और आपको अच्छा सा return मिल सके, किसी भी व्यापार में पैसा लगाना भी इन्वेस्टमेंट ही कहलाता है। निवेश में तत्काल आय प्रारम्भ नहीं होती है यह कुछ समय के बाद Return देना प्रारम्भ करता है।

क्यों जरुरी हैं निवेश

निवेश करने से अधिकांश लाभ ही प्राप्त होता है क्योकि आज के समय में हर क्षेत्र में मांग बढ़ रही है, किसी भी कम्पनी में निवेश करने से आपको भविष्य में अच्छा सा return मिल ही जाता है पर आपको उचित जानकारी के साथ निवेश करना होता है। निवेश के कई ऐसे विकल्प है जो बहुत ही कम जोखिम पर निवेश करने की अनुमति देते हैं और लाभ पहुचाते हैं, भविष्य में आर्थिक क्षमता को बढ़ाने के लिए निवेश जरुरी है तथा निवेश के कारण आप एक तरह की बचत भी कर सकते हैं और आज की बचत आपकी भविष्य की कमाई बन सकती हैं।

उदाहरण

यदि निवेश को उदाहरण से समझा जाए तो मान लीजिए आपने किसी कम्पनी के शेयर खरीदे जिनकी कीमत 1000 रूपये हैं और कुछ समय के बाद यह कीमत बड़ कर 1200 रुपये हो जाती है और आप शेयर को बेच देते हैं तो इसका अर्थ हुआ कि आपने 1000 रुपये निवेश किये थे और आपको 200 रुपये का लाभ हुआ। आप गोल्ड में भी निवेश कर सकते हैं क्योकि गोल्ड के भाव अधिकांश बढ़ते ही रहते हैं और निवेश करने का यह बेहतर विकल्प माना जाता है।

निवेश और जोखिम

निवेश जोखिम भरा होता है और जिस निवेश में जितना कम जोखिम होता हैं वह उतना कम return देता है, ज्यादा जोखिम ज्यादा रिटर्न दे सकता है। एक अच्छी तरह से नियोजित निवेश आय का उच्च स्त्रोत भी बन सकता है और बिना नियोजन के निवेश करने से पैसा डूब भी सकता है। निवेश करने के लिए कई तरह के विकल्प उपस्थित है इसीलिए निवेश को अच्छे से समझना बेहद जरुरी है और सही जगह पर निवेश करने के लिए निवेश के प्रकार और Return को जानना महत्वपूर्ण है। हर निवेशक मूल्य वृद्धि की उम्मीद रखता है पर कई कारणों से मूल्य में कमी आ सकती है और निवेशक को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है पर मूल्य के उच्च होने पर मुनाफा मिलता है।

निवेश के प्रकार

निवेश के कई प्रकार होंते हैं जिनका उपयोग कर निवेशक कर सकता है और पैसे कमा सकता है, निवेश के प्रकारों को अच्छे से समझना होता है क्योकि निवेश कई तरह के होते हैं तथा हर किसी में अलग-अलग शर्ते और लाभ व जोखीम होते हैं।

  • स्टॉक्स 
  • बांड 
  • म्युचुअल फंड
  • रियल एस्टेट संपत्तियां
  • गोल्ड
  • क्रिप्टो करेंसी
  • फिक्स डिपॉजिट
  • नेशनल पेंशन सिस्टम
  • कमोडिटी
  • फोरेक्स इन्वेस्ट
  • पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड

निवेश को प्रभावित करने वाले कारक

  • नये आविष्कार और लगातार हो रहें विकास से भी निवेश प्रभावित हो सकता है, नये अविष्कार पुराने प्रोडक्ट की उपयोगिता को कम कर सकते हैं।
  • सरकारी नीतियां सबसे ज्यादा प्रभाव डालती है क्योकि सरकारे आर्थिक फैसले लेती है जिसका प्रभाव निवेश पर पड़ता है।
  • जनसंख्या वृद्धि से भी निवेश प्रभावित हो सकता है, बढती जनसंख्या के कारण उत्पादन और मांग में वृद्धि भी हो सकती है तथा कमी भी आ सकती है।
  • निवेशको की वित्तीय स्थिती भी निवेश पर मिलने वाले लाभ को प्रभावित करती है और बाज़ार को बनाने तथा बिगाड़ने में भूमिका निभा सकती है।
  •  प्राकृतिक साधनों का प्रभाव भी निवेश पर देखा जा सकता है।
  • समाचार पत्र और खबरे भी निवेश को प्रभावित करती है क्योकि एक अच्छी खबर निवेश में वृद्धि करवा सकती है और शेयर मार्केट जैसे क्षेत्र में उतार चड़ाव का कारण बन सकती है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment