प्यार की कोई भाषा नहीं है। लेकिन फिर भी इसे व्यक्त करने या सामने वाले को आपकी भावनाओं के बारे में बताने के लिए किसी न किसी कम्युनिकेशन के माध्यम का सहारा तो लेना ही पड़ता है। इशारों इशारों में ही लोग अपने प्यार का इजहार कर देते हैं तो कभी खत लिखकर अपने दिल का हाल सामने वाले से बयान करते हैं। अंग्रेजी में कोई आई लव यू कहता है तो कोई हिंदी में मुझे तुमसे प्यार है कह देता है। उसी प्रकार से लोग पीछे न हटते हुए गणित में भी प्यार का इजहार कर देते हैं। वैसे तो आपको 143 का मतलब पता ही होगा लेकिन क्या आपने कभी 1437 सुना है? आखिर क्या होता है ये 1437 Meaning in Hindi Love? चलिए आज हम आपको बता देते हैं।
1437 Meaning in Hindi Love
1437 Full Form :1437 का मतलब होता है I Love You Forever. मगर कैसे? तो वैसे तो आपको 143 मतलब “आई लव यू” होता है पता ही होगा। कि 143 में 1 का मतलब I 4 मतलब 4 शब्द यानि Love और फिर 3 से तात्पर्य है You. उसी प्रकार से 1437 में 143 मतलब तो आई लव यू और 7 का मतलब है Forever क्यूंकि Forever शब्द में 7 अल्फाबेट हैं।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!उम्मीद है अब आप प्यार की गणित भाषा के इस अंक 1437 का मतलब हिंदी में अच्छे से जान गए होंगे और सांकेतिक रूप में अपने प्यार का इजहार करने में या फिर अपने प्रेमी के दिए हुए संकेत को समझने में देर नहीं लगाएंगे।
FAQs
जी हाँ इसके लिए आप शार्ट फॉर्म ily अथवा ilu का भी उपयोग कर सकते हैं एवं चाहें तो दिल का सिंबल बना कर भी अपने प्यार के बारे में किसी को हिंट दे सकते हैं।
The meaning of 1437 in love is, I love you forever.
143 मतलब होता है आई लव यू और 1437 का मतलब होता है आई लव यू फॉरएवर।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –