भावभीनी श्रद्धांजलि का अर्थ

भावभीनी श्रद्धांजलि का अर्थ

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

भावभीनी श्रद्धांजलि का अर्थ क्या है?

भावभीनी श्रद्धांजलि का अर्थ –

जब भी हम किसी को श्रद्धांजलि देते है तो उस श्रद्धांजलि में हमारे भाव विहीन होते हैं उसे ही भावभीनी श्रद्धांजलि कहा जाता है। सरल भाषा में कहे तो भाव से युक्त;, भाव से परिपूर्ण श्रद्धांजलिंं। किसी को भी श्रद्धांजलि देने का अर्थ है कि हम इसकी आत्मा की शांति की कामना करते हैं। हिन्दू धर्म में शत शत नमन लिख कर तथा अन्य धर्मो में R.I.P. लिख कर श्रद्धांजलि दी जाती है। R.I.P. का फुल फॉर्म होता है Rest In Peace ।

आप सन्देश के द्वारा भी श्रद्धांजलि दे सकते हैं, आज के समय में हर कोई सोशल मीडिया के कारण आपस में जुड़ा हुआ है और किसी भी प्रकार के संदेश उसी के द्वारा भेजता है। चाहे किसी को बधाई देनी हो या किसी को श्रद्धांजलि देन हो, हम सामने वाले से दूर रह कर भी यह कर सकते हैं, इसमें इन्टरनेट हमारी मदद करता है।

किसी भी व्यक्ति के यहाँ अगर मृत्यु हो जाती है तो सभी पहचान के लोग वहा एकत्रित हो कर इस घड़ी में उस परिवार के साथ खड़े होते हैं तथा देह संस्कार में सहयोग करते हैं साथ ही जिसकी मृत्यु होती है उसे भावभीनी श्रद्धांजलि भी देते हैं।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment