माघ महीने की पंचमी को हर वर्ष बसंत पंचमी / वसंत पंचमी / श्री पंचमी का त्यौहार मनाया जाता है, इस दिन माता सरस्वती की पूजा की जाती है तथा कहा जाता है कि इस दिन देवी सरस्वती की पूजा करने से बुद्धि, ज्ञान, कला में वृद्धि होती है। इस साल यानिकी 2023 में बसंत पंचमी 26 January को मनाई जाएगी। इस दिन पीले वस्त्र पहने जाते हैं तथा अर्पित भी किये जाते हैं। सभी एक दुसरे को इस पर्व पर बधाई देते हैं तथा सोशल मीडिया के माध्यम से भी शुभकामनाएँ दी जाती है अगर आप भी बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं इमेज सहित खोज रहे हैं तो इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं। यहाँ आपको Basant Panchami Images in Hindi, Happy Basant Panchami Wishes Images, Happy Vasant panchmi quotes wishes hindi images 2023, Basant Panchami Wallpaper, Happy Saraswati Puja Wishes In Hindi का एक Best Collection मिल जाएगा। इन्हें आप अपने WhatsApp Status पर लगा सकते हैं, दोस्तों को एवं अपने परिजनों को भेज सकते हैं व साथ ही इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी लगा सकते हैं।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं इमेजतू स्वर की दाता हैं, तू ही वर्णों की ज्ञाता। तुझमे ही नवाते शीष, हे शारदा मैया दे अपना आशीष… बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं इमेज 2023शरद की फुहार सूरज की किरणें खुशियों की बहार चंदन की खुशबू अपनों का प्यार। वसंत पंचमी 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!
Basant Panchami Images in Hindi
Happy Basant Panchami Wishes Imagesलो फिर बसंत आई, फूलों पे रंग है लाई बज रहे हैं जल तरंग, दिल पे उमंग है छाई खुशियों को लेकर संग है आई लो फिर बसंत है आई। Happy Basant Panchami 2023
Happy Basant Panchami Images 2023लेकर मौसम की बहार आया बसंत ऋतू का त्योहार आओ हम सब मिलके मनाये दिल में भर के उमंग और प्यार बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Basant Panchami Wishes Images
Basant Panchami Wishes Images
उमंग दिल में और आंखों में है प्यार खुशियां लेकर आया बसंत का त्यौहार शरद की फुहार, किरणें सूरज की हो शुभकामना आपको बसंत की!
Basant Panchami Wishes 2023मां सरस्वती का वरदान हो आपको हर दिन नई मिले ख़ुशी आपको दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपको बसंत पंचमी की बधाई
साहस शील हृदय में भर दे, जीवन त्याग से भर दे, संयम सत्य स्नेह का वर दे, माँ सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे। हैप्पी बसंत पंचमी।
मंदिर की घंटी, आरती की थाली नदी के किनारे सूरज की लाली, जिंदगी में आए खुशियों की बहार, आप को मुबारक हो बसंत पंचमी का त्यौहार! हैप्पी बसंत पंचमी!
Basant Panchami Wallpaper
सरस्वती पूजा का ये प्यारा त्योहार, जीवन में लाएगा खुशियां अपार, सरस्वती विराजे आपके द्वार, शुभकामना हमारी करें स्वीकार।
लो बसंत फिर आई, फूलों पर रंग लायी, बजे जल तरंग मन पर उमंग छायी लो वसंत फिर आई। वसंत पंचमी की शुभकामनाएँ।
विद्या दायिनी, हंस वाहिनी माँ भगवती तेरे चरणों में झुकाते हैं शीष हे देवी कृपा कर हे मैया दे अपना आशीष सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं
सूरज हर शाम को ढल ही जाता है, पतझड़ बसंत में बदल ही जाता है, मेरे मन मुसीबत में हिम्मत मत हारना, समय कैसा भी हो गुजर ही जाता है। Happy Basant Panchami
बहारों में बहार बसंत मीठा मौसम मीठी उमंग रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग तुम साथ हो तो है इस ज़िंदगी का और ही रंग हैप्पी बसंत पंचमी
वीणा लेकर हाथ में सरस्वती हो आपके साथ में मिले मां का आशीर्वाद आपको हर दिन शुभ हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
इससे पहले कि शाम हो जाए, मेरा संदेश औरों की तरह आम हो जाएँ, और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाए, आपको बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाए।
सरस्वती नमस्तुभ्यम वरदे कामरूपिणी… विधारंभ करिष्यामि सिद्धिर्भव्तु मे सदा… बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाये।
इस वसंत पंचमी मां सरस्वती आपको हर वो विद्या दे जो आपके पास नहीं है, जो है उस पर चमक दे जिससे आपकी दुनिया चमक उठे।