आज आप जानेंगे कि वांछित योग्यता का अर्थ क्या होता है?
वांछित योग्यता का अर्थ क्या होता है?
वांछित योग्यता दो शब्दों के मेल से बना है वांछित + योग्यता, जिसमे वांछित का अर्थ होता है चाहा हुआ. इच्छित तथा योग्यता का अर्थ होता पात्रता, अनुभव, काबिलियत, सामर्थ्य आदि। जिससे बनता है इच्छित पात्रता।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!इच्छित पात्रता किसी भी संस्था, कंपनी द्वारा तय की जाती है, जिस तरह का कार्य है उस आधार पर इच्छित पात्रता निर्धारित की जाती है। साथ ही यह संस्था या संघठन में रिक्त स्थानों को भरने का काम भी करती है क्योकि किसी भी पद पर व्यक्ति को स्थापित करने के लिए उसकी योग्यता देखी जाती है उसके बाद ही उसे कार्य दिया जाता है क्योकि अयोग्य व्यक्ति उस कार्य को करने में सक्षम नही होता है इसीलिए संस्थान वांछित योग्यता का प्रयोग करती है।
उदाहरण –
अधिसूचना टाटा स्मारक केंद्र भर्ती 2023
विभाग का नाम – टाटा स्मारक केंद्र. दिल्ली
पद का नाम – वैज्ञानिक अधिकारी
कुल पद – 12 पद
अधिसूचना तिथी – 28 अक्टूबर 2021
आवेदन तिथी 14 नवम्बर 2023 से 18 नवम्बर 2023 तक
वांछित योग्यता – स्नातक एवं स्नातकोत्तर डिग्री
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –