इस लेख में आप जानेंगे कि चाइनीज़ भाषा में थैंक यू कैसे बोलते है? यह लेख से आपको यह समझने में मदद मिलेगी की Thank You को चाइनीज़ में कैसे लिखा जाता है। अगर कोई आपसे कहता है कि चाइनीज़ भाषा में थैंक यू का अनुवाद करो तो आप उसे उत्तर दे सकते हैं।
अगर आप किसी भाषा को सीखना चाहते है तो आपको उसके महत्वपूर्ण शब्दों के बारें में ज्ञान होना जरुरी है इसीलिए हम आपको बहुत से शब्दों को ट्रांसलेट कर बताते रहते हैं ताकि आपको अन्य भाषा सिखने में मदद मिल सके।
थैंक यू एक ऐसा शब्द है जो हर भाषा में महत्व रखता है, शायद इस शब्द का उपयोग भी सबसे ज्यादा होता होगा। किसी का भी आधार प्रकट करने के लिए थैंक यू कहा जाता है। थैंक यू कहने से आपकी प्रतिष्ठा भी बढती है और सामने वाला आपके दिए गये सम्मान को भी नहीं भूलता है।
चाइनीज़ भाषा में थैंक यू का अनुवाद करो
चाइनीज़ भाषा में थैंक यू का अनुवाद Shi -shi होता हैं। जिसे 谢谢 (Xièxiè) इस तरह लिखा जाता है।
अनुवाद सुनने के लिए यह विडियो देखे –
चाइनीज़ भाषा में थैंक यू कैसे बोलते है?
चाइनीज़ में यदि आप थैंक यू कहना चाहते हैं तो आपको 谢谢 (xiè xie) कहना होगा। जिस तरह हिंदी में धन्यवाद होता है और इंग्लिश में Thank You लिखते हैं उसी तरह चाइनीज़ में इसे 谢谢 लिखा जाता हैं।
- Xièxiè (谢谢) – शुक्रिया
- gǎn’ēn (感恩) – आभार
- Xièxiè nǐ (谢谢你) – धन्यवाद
- gǎn’ēn (感恩) – कृतज्ञ होना
FAQs
चाइनीज़ भाषा में थैंक यू 谢谢 इस तरह लिखते है।
Xièxiè (謝謝)
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –