God Bless You Meaning in Hindi: हर भाषा में अलग-अलग परिस्थितियों में इस्तेमाल करने के लिए अलग-अलग शब्द होते हैं। कहीं कोई शब्द अभिवादन के लिए उपयोग किया जाता है तो कोई शब्द किसी को ग्लानि की भावना से दूर करने के लिए उपयोग किया जाता है। आज हम अंग्रेजी के एक शुभकामना से जुडी अभिव्यक्ति यानि गॉड ब्लेस यू का मतलब (God Bless You ka Matlab) और इसका उपयोग आपको बताएंगे। साथ ही अगर को आप गॉड ब्लेस यू कहे तो उसके रिप्लाई में क्या जवाब देना है भी बताएंगे।
गॉड ब्लेस यू का मतलब क्या होता है?
God Bless You ka Matlab: गॉड ब्लेस यू अंग्रेजी में दी जाने वाली एक शुभकामना की अभिव्यक्ति है। इसका अर्थ होता है भगवान आपका भला करे। इसके द्वारा आप सामने वाले के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे होते हैं कि भगवान इस इंसान का अच्छा करे एवं उस इंसान को अपनी शुभकामनाएं देते हैं।
कब किया जाता है गॉड ब्लेस यू (God Bless You) का उपयोग?
God Bless You Meaning in Hindiअब आपके मन में यह भी सवाल होगा कि गॉड ब्लेस यू (God Bless You) कब कहा जाता है? तो चलिए हम आपको यह भी बता देते हैं। ताकि आप इसका सही तरीके से उपयोग कर पाएं।
शुभकामना के तौर पर God Bless You कहना
जब भी कोई आपसे विदाई ले रहा हो या कहीं यात्रा पर जा रहा हो तो शुभकामना के रूप में आप उसे गॉड ब्लेस यू (God Bless You) कह सकते हैं।
सांत्वना के रूप में God Bless You कहना
जब किसी के साथ कोई दु:खद घटना हुई है तो सांत्वना देने के रूप में आप उसे गॉड ब्लेस यू (God Bless You) कह सकते हैं।
छींकते समय
आपने देखा होगा कि जब कोई छींकता है तो काफी लोग ऐसे हैं जो उन्हें गॉड ब्लेस यू कहते हैं। लेकिन ऐसा क्यों? वैसे तो इसके पीछे कई सारे अंधविश्वास हैं लेकिन जो वैज्ञानिक कारण है वह हम आपको बताएंगे। तो इसके पीछे का लॉजिक है कि जब आप छींकते हैं तो छींकने से पहले आप जब श्वास लेते हैं तो यह अधिक मात्रा में होती है और आपके सीने में दबाव बड़ जाता है और जब आप छींकते हैं तो वो भी बलपूर्वक होता है अतः छींकते ही यह दबाव कम हो जाता है। इस प्रकार इन दबाव परिवर्तनों के कारण आपकी ह्रदय गति प्रभावित होती है। लेकिन हृदय की विद्युत गतिविधि बिना रुके चलती है। बस यही कारण है कि छींकते वक़्त गॉड ब्लेस यू कहा जाता है।
गॉड ब्लेस यू का रिप्लाई क्या दें?
गॉड ब्लेस यू (God Bless You) के रिप्लाई में आप थैंक्स (धन्यवाद) या फिर सेम टू यू अथवा यू टू कह सकते हैं।
निष्कर्ष:
आज आपने जाना कि गॉड ब्लेस यु का मतलब क्या होता है व God Bless You Meaning in Hindi। साथ ही हमने आपको इसका रिप्लाई भी बताया। उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी भविष्य में काम आयेगी। ऐसी ही ज्ञान भरी बातों और मीनिंग्स के लिए ज्ञानग्रंथ को फॉलो कीजिये।
FAQs
May God Bless You का मीनिंग होता है भगवान आप पर कृपा करें।
यदि आप हिन्दू हैं तो कह सकते हैं महादेव की कृपा आप पर बनी रहे। या किसी इष्टदेव का नाम लेकर भी ये वाक्य कह सकते हैं। और यदि आप मुस्लिम हैं तो अल्लाह हाफ़िज़ कह सकते हैं।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- Change is Uncomfortable But Necessary Meaning in Hindi
- लीजेंड (Legend) का मतलब क्या है?
- आई डोंट नो का मतलब क्या है?
- एक्स बॉयफ्रेंड का मतलब क्या है?
- Where Are You From Meaning in Hindi क्या होता है? कैसे दें इसका जवाब?
- Virasat Shabd Ka Arth Kya Hai – विरासत शब्द का अर्थ क्या है?