हम आपको बताने वाले है कि आई डोंट नो ( I Don’t Know ) का मतलब क्या है? इसका मतलब जानने के लिए इस पोस्ट को आखिर तक जरुर पढ़ियेगा ताकि आप अच्छे से समझ पाए की आई डोंट नो का अर्थ क्या है? यह बहुत ही अधिक प्रयोग किया जाने वाला वाक्य है।
आई डोंट नो का मतलब क्या है?
आई डोंट नो एक इंग्लिश वाक्य है इसे इंग्लिश में I Don’t Know कुछ इस प्रकार लिखा जाता है। आई डोंट नो का मतलब होता है कि मुझे नही पता, मैं नही जानता, मुझे ज्ञात नही है आदि। अगर कोई किसी से कुछ प्रश्न करता है और उसे उसका उत्तर नही पता है तो वो इंग्लिश कहता है आई डोंट नो यानिकी मुझे नही पता। यह आम बोल चल में भी काफी उपयोग किया जाता है इसको चैट करते समय या कमेंट में यदि लिखना होतो इसे शोर्ट में idk लिखा जाता है। अगर आपको कोई कहे की आई डी के (idk) तो इसका अर्थ है की वह आप से कह रहा है की मुझे नही पता। आई डोंट नो तीन शब्दों के मेल से बना है जिसमे आई का अर्थ है मुझे, डोंट का अर्थ है नही एवं नो (know) का अर्थ है पता या ज्ञात होना। इन तीनो से मिलकर बनता है मुझे नही पता जिसे इंग्लिश में आई डोंट नो बोला जाता है।
उदाहरण
राजेश – विकास आज ऑफिस क्यों नही आया ?
राम – I Don’t Know (आई डोंट नो )/ मुझे नही पता
राधा – कल कितने लोग घुमने चल रहे है?
मोहिनी – idk (आई डोंट नो)
विकास – आज पेट्रोल का भाव क्या है?
आकाश – आई डोंट नो
FAQs
IDK का फुल फॉर्म होता है I Don’t Know. जिसका मतलब है मुझे नहीं पता। चैट करते समय यह शब्द काफी उपयोग में लाया जाता है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- गॉड ब्लेस यू (God Bless You) का मतलब क्या होता है?
- Sweet Dreams Ka Matlab ? स्वीट ड्रीम्स का मतलब ?
- Where Are You From Meaning in Hindi क्या होता है? कैसे दें इसका जवाब?