स्वीट ड्रीम्स का मतलब क्या होता है?


नमस्कार दोस्तों आशा करता हु आप स्वस्थ और सकुशल होंगे , हमारे इस ब्लॉग gyaangranth में आपका बहुत-बहुत स्वागत है, आज हम आपको बताने वाले है की स्वीट ड्रीम्स का मतलब ( sweet dreams meaning in hindi ) क्या होता है ? इसे कब और कहा इस्तेमाल किया जाया है। यह जानने के लिए इस ब्लॉग को पूरा पड़े और अपने दोस्तों के साथ Share करे।

स्वीट ड्रीम्स का मतलब ( Sweet dreams meaning in hindi )

हम सभी अपने करीबियों से अधिकतर मोबाइल द्वारा ही बात करते है कभी कभी तो बाते इतनी लम्बी हो जाती है की सोने का समय हो जाता है या फिर हम daily ही उनसे रात रात भर बाते करे है और फिर गुड नाईट स्वीट ड्रीम कह कर सो जाते है।
अगर आपको स्वीट ड्रीम का मतलब नहीं पता है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पड़े। स्वीट ड्रीम का मत्तलब ( Sweet Dreams Ka Matlab ) होता है सुंदर सपने। स्वीट ड्रीम दो शब्दों से मिल कर बना है Sweet और Dream। स्वीट का मतलब मीठा या मधुर और ड्रीम का मतलब सपने तो दोनों को मिल कर बनता है स्वीट ड्रीम। इसके बहुत से अर्थ हो सकते है जैसे मधुर सपने, अच्छे सपने, खूबसूरत सपने , मन को लुभाने वाले सपने आदि ।

Sweet Dreams कब और कहा इस्तेमाल किया जाता है ?

Sweet Dream को अधिकांश Good Night के बाद use किया जाता है। किसी से बाते खत्म हो गयी हो और उसे शुभ रात्रि कहने का समय हो गया हो तब good night के बाद Sweet Dream का प्रयोग किया जाता है । यह दर्शाता है की आप सामने वाले की बहुत केयर करते है और चाहते है की उसकी रात अच्छे से गुजरे इसलिए आप Sweet Dream का प्रयोग करते है। Sweet Dream कहना किसी को अच्छी wishes देने के सामान है। मोबाइल के इस जमाने हर कोई अधिकतर ऑनलाइन ही बाते करता है इसलिए बहुत से शब्दों को शार्ट में लिख कर ही अपनी भावनाए व्यक्त कर देता है वैसे ही Sweet Dream को शार्ट में sd लिख सेंड किया जाता है इसे अधिकतर गुड नाईट के बाद use किया जाता है Good night को शार्ट में gn लिखते है इसलिए यह साथ में Gnsd ऐसा लिखता है। और साथ ही Take care को शार्ट में tc लिखा जाता है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment