Legend Meaning in Hindi: कई शब्द ऐसे होते हैं जिन्हें आप कई बार सुनते हैं या उपयोग भी करते हैं लेकिन कभी भी ये नहीं जानते कि आखिर इसका मतलब क्या होता! ऐसे ही आपने बहुत बार लीजेंड शब्द सुना होगा, आज इसका उपयोग काफी बड़ गया है। लेकिन क्या आप जानते है कि लीजेंड का मतलब क्या है? अगर नही तो आइये जानते हैं इसके बारें में और साथ ही हम आपको इस शब्द के उदाहरण भी बताएँगे ।
Meaning of Legend
- किंवदंती
- प्रसिद्ध व्यक्ति
- दिव्य चरित्र
- दंतकथा
- रिवायत
- ख्याति प्राप्त व्यक्ति
- दिग्गज
- अपूर्व कहानी
लीजेंड का मतलब क्या है?
लीजेंड के मतलब दो तरह से निकाले जाते हैं। एक तो किसी व्यक्ति के लिए या फिर किसी कहानी के लिए। आज हम इन दोनों ही तरीकों से आपको बताएंगे कि लीजेंड का मतलब क्या होता है?
व्यक्ति के तौर पर लीजेंड
लीजेंड उस व्यक्ति को कहा जाता है जो अत्यधिक प्रसिद्ध हो तथा अपने कार्यो को बखूबी तरीको से करता हो। किसी भी क्षेत्र के इंसान के लिए लीजेंड शब्द का प्रयोग किया जा सकता है। आप किसी भी महान व प्रभावशाली व्यक्तित्व वाले इंसान के लिए लीजेंड शब्द का उपयोग कर सकते है। हर क्षेत्र में अलग-अलग स्तर के लोग मौजूद होते हैं पर जो उस क्षेत्र का सबसे महान इंसान होता है उसे ही लीजेंड ( Legend ) कहा जाएगा।
उदाहरण के तौर पर-
- रजनीकांत फिल्मों के दिग्गज अभिनेता हैं। – Rajnikant is the legend actor of films.
- सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के दिग्गज खिलाडी हैं। – Sachin Tendulkar is the legend of cricket
He is a legend meaning
जब कोई कहे ही इज़ ए लीजेंड तो इसका मतलब होता है वह एक लीजेंड है या महान आदमी है।
You are legend meaning in Hindi
जब कोई कहे यू आर ए लीजेंड तो इसका मतलब वह आपको कह रहा है, “तुम तो लीजेंड हो” यानि तुम महान हो। कई बार कोई व्यक्ति प्रशंसा में भी यह बात कह देता है और कभी कभी लोग कटाक्ष या मजाक के रूप में भी आपको यह कह सकते हैं।
किसी कहानी के लिए लीजेंड
जब कोई कहानी या कथा कई सालों से चली आ रही हो तो उसे लीजेंड कहा जाता है। यह एक पुरानी प्रचलित कहानी हो सकती है। ये कहानियां असल में कहानी से कुछ ज्यादा यानि कि इतिहास होती हैं जो कि पुरानी पीढ़ियों से नयी पीढ़ियों तक हस्तांतरित होती रहती है या कह सकते हैं कि सुनाई जाती है। ऐसे में कई बार बिच में इनमें मिर्च मसाला भी जोड़ दिया जाता है।
उदाहरण के तौर पर-
हीर-राँझा, अकबर-बीरबल आदि कहानियां लेजेंड्स हैं।
निष्कर्ष:
तो आज आपने जाना कि लीजेंड का हिंदी अर्थ यानि Legend Meaning in Hindi क्या होता है। आशा करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी। ऐसी ही जानकारियों के लिए आप ज्ञानग्रंथ को बुकमार्क कीजिये व साथ ही हमें आप इंस्टाग्राम व फेसबुक पर भी फॉलो अवश्य कीजियेगा।
FAQs
ऐसा व्यक्ति जो किसी काम में माहिर हो, महान हो, अपने क्षेत्र का महारथी हो उसे लीजेंड कहा जाता है।
जब कोई कहानी, जो केवल कहानी न हो बल्कि उसमें कुछ सच्चाई भी हो, काफी प्रचलित हो और पुराने समय से एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक पहुंचाई जा रही हो, तो उसे लीजेंड कहा जाता है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- गॉड ब्लेस यू (God Bless You) का मतलब क्या होता है?
- 14344 का मतलब क्या है? 14344 Meaning in Love Hindi
- 1K या 1M का मतलब क्या होता है
- Bestie Meaning in Hindi
- चिया सीड्स को हिंदी में क्या कहते हैं?
- टुमारो का मतलब हिंदी में क्या होता है
- ऑनलाइन को हिंदी में क्या कहते हैं?