आपने कई बार सुना होगा कि वह उसका एक्स बॉयफ्रेंड है या फिर वह उसकी एक्स गर्लफ्रेंड है। पर आखिर यह एक्स बॉयफ्रेंड का मतलब क्या है? और एक्स गर्लफ्रेंड किसे कहते हैं? अगर आप भी नहीं जानते हैं कि Ex-Girlfriend और Ex-boyfriend किसे कहते हैं तो इस लेख में आपको इसका उत्तर मिल जाएगा। (ex boyfriend meaning in hindi)
एक्स बॉयफ्रेंड का मतलब क्या है? (ex boyfriend meaning in hindi)
एक्स बॉयफ्रेंड का अर्थ होता है भूतपूर्व प्रेमी, या पिछला प्रेमी जिसके साथ भूतकाल में रिश्ता था पर अब वर्तमान में उसके साथ Relation नहीं है।
एक्स गर्लफ्रेंड किसे कहते हैं?
मान लीजिए आप पहले किसी लड़की को प्यार करते थे और अब आपने उसके साथ में ब्रेकअप कर लिया तो वह लड़की आपकी एक्स गर्लफ्रेंड हुई। आप उसे अपनी एक्स गर्लफ्रेंड मान सकते हैं क्योंकि वह आपके भूतपूर्व प्रेमिका (एक्स गर्लफ्रेंड) है।
ठीक इसी प्रकार बॉयफ्रेंड में भी होता है अगर आपका पहले बॉयफ्रेंड था और अब आपने उसके साथ में ब्रेकअप कर लिया है तो वह आपका ex-boyfriend हुआ।
FAQs
गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड आपस में रेल्तिओं में होते हैं, परन्तु क्रश उसे कहा जाता है जो आपको पसंद है या अच्छा लगता है। जरुरी नहीं है कि आप क्रश के साथ रिलेशन में हो।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –