I'll Call You Right Back Meaning in Hindi

I’ll Call You Right Back Meaning in Hindi क्या होगा?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

जब आप किसी को कॉल करते हैं और सामने वाला आपको एक सन्देश यानि SMS भेजता है “I’ll Call You Right Back” तो इसका मतलब क्या है? यदि आप ये नहीं जानते तो कोई बात नहीं चलिए आज हम आपको बताते हैं I’ll Call You Right Back का मीनिंग इन हिन्दी क्या होगा और साथ ही साथ कुछ और ऐसे रिप्लाई के बारे में भी आपको बताएंगे जो लोग भेजते हैं कॉल कट करने के साथ में।

मगर ये इस प्रकार का मैसेज कोई कॉल कट करते ही तुरंत कैसे भेज देता है? इसके लिए सबसे पहले क्विक रिस्पांस के बारे में जान लीजिये।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

क्या है क्विक रिस्पांस (Quick Response)?

हर मोबाइल कंपनी कॉल सेटिंग्स में एक ऑप्शन प्रदान करती है जिसका नाम है क्विक रिस्पांस। इस सेटिंग में जाकर आप कॉल कट करते समय कुछ कस्टमाइज मैसेज सेट करके रख सकते हैं।

अब उदाहरण के लिए आप किसी मीटिंग में हैं और आपको किसी इम्पोर्टेन्ट व्यक्ति का कॉल आ जाता है मगर आप उसे उठा नहीं सकते। तो ऐसे में सामने वाला आपको ज्यादा कॉल्स करेगा या फिर बुरा मान जायेगा। इसलिए आप क्विक मैसेज के साथ तुरंत उसका कॉल कट कर सकते हैं साथ ही यह भी बता सकते हैं कि आप कहीं व्यस्त हैं और उन्हें बाद में कॉल कर लेंगे। ऐसे में यदि सामने वाले को कुछ अर्जेंट कहना है तो वो उसी समय आपको एक मैसेज भेजकर बता सकते हैं।

I’ll Call You Right Back Meaning in Hindi क्या होगा?

I’ll Call You Right Back (आई विल कॉल यू राइट बैक) का हिंदी मतलब होता है मैं थोड़ी देर में पुनः आपको कॉल करता/करती हूँ।

यह एक क्विक रिस्पांस है जो की कॉल कट करते समय कॉल कट करने वाला अपने मोबाइल से कॉलर को तुरंत भेज सकता है।

यदि कोई आपको यह मैसेज भेजता है और आपको कोई बहुत ही अर्जेंट काम है तो आप उन्हें दोबारा कॉल करके ट्राय कर सकते हैं या फिर एक सन्देश उन्हें भेज सकते हैं कि आपको क्या अर्जेंट काम है। आजकल truecaller एप्प से तो कोई भी अपने कॉल करने का रीज़न भी सामने वाले को बता सकता है। इससे फायदा यह होता है कि सामने वाला अपनी प्रायोरिटी के हिसाब से कॉल अटेंड कर सकता है या उसे इग्नोर कर सकता है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment