बहुत से लोग गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि Ok Google सरस्वती माता का दिन कौन सा होता है? तो आज इस प्रश्न का उत्तर हम आपको देने वाले हैं कि कौन सा दिन माता सरस्वती का दिन कहा जाता है?
सरस्वती माता का दिन कौन सा होता है?
माता सरस्वती विद्या की देवी हे। इनसे हमें विद्या, बुद्धि, ज्ञान, शिक्षा, संगीत आदि का वरदान मिलता है। बसंत पंचमी का दिन सरस्वती माता का दिन कहा जाता है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा करने से मां सरस्वती का आशीर्वाद हम पर बना रहता है और हम किसी भी परीक्षा में अनुत्तीर्ण नहीं होते हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार बसंत पंचमी हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को बनाई जाती है।
हिन्दू धर्म मे मान्यता है कि सरस्वती जी की पूजा करने से हमारी बुद्धि का विकास होता है। हमें ज्ञान प्राप्त होता है, मां सरस्वती को केसर तथा पीले चंदन का तिलक लगाना चाहिए। माता सरस्वती को पूजा के समय सिंदूर एवं श्रंगार की वस्तुओं को अर्पित करना चाहिए जिससे उनकी कृपा आप पर बनी रहती है। बसंत पंचमी के दिन पीले वस्त्र पहनने की परंपरा है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –