बोलचाल की भाषा में मुहावरों का उपयोग न हो तो भाषा शैली अधूरी सी लगती है। मुहावरे कई मौकों पर बोले जाते हैं और इनके द्वारा किसी भी बात को समझना आसान हो जाता है। आपने कई बार एक मुहावरा सुना होगा ”आ बैल मुझे मार’ पर क्या आप इस मुहावरे का अर्थ जानते हैं? अगर नही तो इस लेख में आप जानेंगे कि आ बैल मुझे मार का अर्थ क्या होता है?
आ बैल मुझे मार का अर्थ
आ बैल मुझे मार का मतलब होता है विपत्ति को निमंत्रण देना, स्वयं मुसीबत मोल लेना।
कई बार ऐसा होता ही कि आप खुद ही मुसीबत मोल ले लेते हैं अर्थात कुछ ऐसा कर बैठते हैं जिससे की आपको विपत्ति का सामना करना पड़ता है। जब भी कभी हमारे साथ ऐसा होता है कि हम जानते हुए भी या अनजाने में भी कुछ ऐसा काम कर बैठते हैं जिससे की हमे मुसीबत का सामना करना पड़ता है और इस मुसीबत के लिए हम खुद ही जिम्मेदार होते हैं तो यहा इस मुहावरे आ बैल मुझे मार का प्रयोग किया जा सकता है।
वाक्यों में प्रयोग
- राहुल ने गुंडों के साथ लड़ाई कर आ बैल मुझे मार वाले काम किये है।
- डाकू को गालिया देकर संदीप ने आ बैल मुझे मार वाला काम कर दिया ।
- राहुल इतना क्रोधी है हमेशा किसी ना किसी फसाद मैं फंस जाता, उसे देख तो मुझे आ बैल मुझे मार कहावत याद आती है
- इस शहर मे तुम रात मे अकेले घूम कर स्वयं समस्या को बुला रहे है यह तो वही बात हुई आ बैल मुझे मार।
निष्कर्ष:
आज आपने जाना कि आ बैल मुझे मार मुहावरे का अर्थ क्या है? ऐसे ही अन्य मुहावरों को अर्थ व शिक्षा से जुडी जानकारी आपको ज्ञानग्रंथ पर मिल जाएगी। हमारा होमपेज बुकमार्क कीजिये और सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करिये।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –