आज के इस लेख में आप जानेंगे कि अपना उल्लू सीधा करना मुहावरे का अर्थ एवं वाक्य प्रयोग क्या होता है? यह एक बहुचर्चित मुहावरा है, आपने भी कई बार इसे सूना ही होगा और यदि आपको इसका अर्थ पता होगा तो इसका उपयोग भी किया होगा, यदि आपको इस मुहावरे का अर्थ नही पता है तो आपको यह आर्टिकल आखिर तक जरुर पढ़ना चाहिए ताकि आप इस मुहावरे का अर्थ अच्छे से समझ सकें।
अपना उल्लू सीधा करना मुहावरे का अर्थ एवं वाक्य प्रयोग
अपना उल्लू सीधा करना मुहावरे का अर्थ होता है अपना हित साधना, अपना फायदा कर लेना, अपना काम निकल लेना । अगर कोई अपने फायदे के लिए कुछ कार्य कर लेता है और सामने वाले का उसमे या तो नुकसान कर देता है या उसका इस्तेमाल कर लेते है ऐसे में इस मुहावरे का उपयोग किया जाता है। .
अपना उल्लू सीधा करना मुहावरे का वाक्य प्रयोग
- आज कल अपना उल्लू सीधा करने के लिए लोग अपने मित्रों को भी धोखा दें देतें है।
- तरक्की करने का बस एक तरीका बचा है बॉस की हर बात मान कर अपना उल्लू सीधा करलो।
- राजू को अच्छा व बुरे से क्या लेना देना वह तो हर बार बस अपना उल्लू सीधा करता है ।
- वोट मागने के लिए नेता झूठ बोल कर अपना उल्लू सीधा कर लेते है ।
- करण ने अपने मित्र से पैसे ले कर बस अपना उल्लू सीधा किया है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- एक अनार सौ बीमार मुहावरे का अर्थ तथा वाक्यों में प्रयोग
- हाथ मलना मुहावरे का अर्थ और वाक्यों में प्रयोग
- दूसरा घर कर लेना मुहावरे का अर्थ है?
- आम के आम गुठलियों के दाम मुहावरे का अर्थ