इस लेख में आप को हाथ मलना मुहावरे का अर्थ बताया गया है इसके आपको यह यह भी जानने को मिलेगा की हाथ मलना मुहावरे का प्रयोग कहा कहा किया जाता है और इस मुहावरे से सम्बन्धित कई वाक्य भी पढ़ने को मिलेंगे जिससे की आप इस मुहावरे का अर्थ अच्छे से समझ सकेंगे।
हाथ मलना मुहावरे का अर्थ
हाथ मलना मुहावरे का मतलब होता है कि समय निकल जाने के बाद पछताना। बहुत से लोग कार्य को समय से पूर्ण नही करते है फिर अंत में जब नुक्सान होता है या कार्य आधुरा रह जाता है तब पछताते है और सोचते है कि काश उन्होंने समय पर इस कार्य को पूर्ण कर लिया होता तो उन्हें अभी पछताना नही पड़ता। इस मुहावरे से यही दर्शाया जाता है कि समय पर कार्य कर लेना चाहिए बाद में हाथ मलने से कुछ नही होता है।
हाथ मलना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग
- अब हाथ मलने से कुछ नही होने वाला तुमने उसके साथ गलत किया है तुम्हे सजा तो मिलेगी।
- चोरी करने के बाद हाथ मलने से कुछ नही होगा।
- अगर तुमने परीक्षा की तेयारी नही की तो बाद में हाथ मलने से कुछ नही होगा।
- समय पर काम कर लिया करो वरना हाथ मलते रह जाओगे।
- राम ने समय पर बीमारी का इलाज नही किया अब हाथ मलने से क्या होगा।
- शुभम तुमने पहले तो अपराध का दिया फिर बाद में हाथ मलने से सजा कम नही होगी ।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- Naak Ka Baal Hona Muhavare Ka Arth – नाक का बाल होना मुहावरे का अर्थ
- Thanks Ka Reply Kya Hoga – थैंक्स का रिप्लाई क्या होगा?
- मेहनत करने से सफलता मिलती है मीनिंग इन इंग्लिश