अलसी के बिज तो अधिकतर लोग पहचानते है पर अलसी का पौधा कैसा होता है यह बहुत ही कम लोग को पता होता है तो आइये जानते है कि अलसी का पोधा कैसा दिखता है और साथ ही अलसी के फायदे भी जानेंगे।
अलसी का पौधा कैसा होता है?
अलसी का पोधा हरे रंग का बाल रहित पोधा है जिसकी पत्तियों का आकर लांस के समान होता है यह पोधा सीधे आकर का होता है जिसमे 5 पंखुड़ी वाले फूल लगे होते है उनका रंग कॉर्नफ्लावर नीला होता है, अलसी की कुछ नस्लों में सफेद तथा पीले रंग के फूल पाए जाते है।

अलसी का पूरा पोधा लाभकारी नही है केवल अलसी के बीज ही फायदेमंद होते है। अलसी के भिज से गठिया रोग में राहत मिलती है जिससे की शारीर के अंदर की सुजन कम हो जाती है, अलसी से ब्लड प्रेशर को कम किया जा सकता है, यह दिल को भी स्वस्थ रखने का काम करती है, तथा केंसर से लड़ने में भी मदद करती है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- Ketki Ka Phool Kaisa Hota Hai – केतकी का फूल कैसा होता है?
- सोमवार को बेलपत्र तोड़ना चाहिए या नहीं?
- गणेश जी को तुलसी क्यों नहीं चढ़ती? जानिए क्या है इसके पीछे की कथा।