हम बहुत से मुहावरे दिन में कई बार प्रयोग करते हैं उन्ही मेसे एक है आम के आम गुठलियों के दाम , अगर आप इस मुहावरे का अर्थ नही जानते हैं तो आज के इस लेख में आप आम के आम गुठलियों के दाम मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग जानेंगे ।
आम के आम गुठलियों के दाम मुहावरे का अर्थ
आम के आम गुठलियों के दाम मुहावरे का अर्थ होता है एक बार व्यय करने पर दो बार लाभ पाना अर्थात दोहरा लाभ प्राप्त होना आम के आम गुठलियों के दाम कहलाता है। इसका मतलब है कि आपने आम तो बेचे पर उसके साथ गुठलिया भी बिक गई और सामने वाला आम के आम गुठलियों के दाम भी दे आकर चला गया।
आम के आम गुठलियों के दाम मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग
- नितिन ने परीक्षा पासकी और अपनी किताबे कम दाम पर गीता को बेच दी यह तो वाही बात हो गई आम के आम गुठलियों के दाम ।
- हर्ष ने पूरे घरो की ईटो का प्रयोग नये घर में भी कर लिया इसे कहते है आम के आम गुठलियों के दाम।
- मेने अपने घर में रखे पुराने पाइप से ही कुर्सी बना ली देखा इसे कहते है आम के आम गुठलियों के दाम।
- तनिष ने जो कार 50000 में खरीदी थी उसमे केवल 5000 रूपये की सर्विसिंग करा कर उसे 80000 में बेच दिया
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- खाक छानना मुहावरे का अर्थ एवं वाक्य में प्रयोग
- एक अनार सौ बीमार मुहावरे का अर्थ तथा वाक्यों में प्रयोग
- हाथ मलना मुहावरे का अर्थ और वाक्यों में प्रयोग
- अंधों में काना राजा मुहावरे का अर्थ वाक्य प्रयोग