इतने विशाल ब्रह्माण्ड में केवल हमारी पृथ्वी पर ही जीवन है जिसका मुख्य कारण है कि हमारी पृथ्वी पर पानी पाया जाता है जिसके कारण ही यहाँ जीवन की उत्पति हुई है तथा आज यहाँ कई तरह के अलग अलग जीव पायें जाते हैं। कोई भी ऐसा जीव नहीं है जो पानी के बिना जीवित रह सकता है, हर किसी को जीवित रहने के लिए पानी की जरूरत होती है। पर क्या आप जानते हैं कि ऐसा कौन सा जानवर है जो पानी पीते ही मर जाता है? जी हाँ एक ऐसा जानवर भी है जो सीधे सीधे पानी नहीं पी सकता हैं, वह केवल अपने खाने से मिलने वाले पानी के कारण जीवित रहता है।
ऐसा कौन सा जानवर है जो पानी पीते ही मर जाता है?
कंगारू रैट वह जानवर है जो कभी भी पानी नहीं पीता है, यह मुख्य रूप से बीज खाते हैं तथा इनका शरीर इन्ही से पानी को प्राप्त कर लेता है जिस कारण कंगारू रैट को कभी भी सीधे सीधे पानी पिने की जरूरत नहीं होती है। कहा जाता है कि यदि यह पानी पी लेता है तो पानी की अधिकता के कारण इसके शरीर से सारे पौषक तत्व बह कर बाहर आ जाते हैं तथा इसकी मौत हो जाती है।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!कंगारू रैट के अलावा मेंडक भी एक एसा जीव है जो पानी नहीं पीता है, इनका शरीर कुछ इस तरह का बना होता है कि इनकी चमड़ी ही पानी को सोख कर शरीर में पानी की कमी को रोकती है, इसीलिए यह कभी भी मुहं से पानी नहीं पीते हैं। मेंडक की जाँघों के नीचे ड्रिंकिंग पैच होते हैं जो पानी को सोखने का काम करते हैं।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –