अमावस्या के दिन पितरों को कैसे खुश करें


माना जाता है कि अमावस्या के दिन पितरों की पूजा करने से व्यक्ति पितृ ऋण से मुक्त हो सकता है साथ ही ऐसा करने से पितृ भी प्रसन्न होते हैं और आशीर्वाद प्रदान करते हैं। आइयें जानते हैं अमावस्या के दिन पितरों को कैसे खुश करें?

अमावस्या के दिन पितरों को कैसे खुश करें?

हिन्दू कालान्तर के अनुसार हर माह में एक अमावस्या जरुर आती है और उसका बहुत अधिक महत्व भी होता है। अमावस्या पर पितरो की आत्मा की शांति के लिए तर्पण किया जाता है और ऐसा करने से व्यक्ति पितृदोष से मुक्त हो जाता है। अमावस्या के दिन पितरों का श्राद्ध व तर्पण करना चाहिए। अमावस्या के दिन दान करना चाहिए, अगर हम इस दन किसी जरुरतमन्द को दान करते हैं तो पितृ प्रसन्न होते हैं और हमें पुण्य भी मिलता है। साथ ही काले कौए को भी भोजन कराना चाहिए। सुबह उठ कर स्नान के बाद सूर्य को जल अर्पित करना चाहिए तथा परिवार में शांति के लिए श्रीमद्भागवत गीता का पाठ करना चाहिए। अमावस्या को गाय की सेवा करना चाहिए उन्हें भोजन कराना चाहिए तथा गौशाला में दान देना चाहिए।

FAQs

अमावस्या के दिन सिंदूर लगाना चाहिए कि नहीं?

अमावस्या के दिन सिंदूर चाहिए, सिंदूर लगाने की कोई मनाही नहीं है।

अमावस की रात को क्या करना चाहिए?

अमावस की रात को दान-पुण्‍य करना चाहिए।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment