एमनेस्टी इंटरनेशनल क्या है?

एमनेस्टी इंटरनेशनल क्या है?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

क्या आप जानते हैं एमनेस्टी इंटरनेशनल क्या है? अगर नहीं तो इस लेख में आपको इस प्रश्न का उतर मिल जाएगा।

एमनेस्टी इंटरनेशनल क्या है?

28 मई, 1961 को एमनेस्टी इंटरनेशनल की स्थापना की गयी थी, एमनेस्टी इंटरनेशनल की स्थापना जुलाई 1961 में लंदन में अंग्रेजी बैरिस्टर पीटर बेनेंसन द्वारा की गई थी, जो पहले यूके कानून सुधार संगठन जस्टिस के संस्थापक सदस्य थे। यह एक गैर सरकारी संघठन है। इसका मुख्यालय लंदन, यूनाइटेड किंगडम में हैं। इस संघठन में 7 मिलियन ज्यादा समर्थक है और यह 140 देशो में कार्य करता है। इस संघठन के मुख्य कार्य मानवीय मूल्यों, एवं मानवीय स्वतंत्रता को बचाना है। यह संघठन मानव अधिकारों की रक्षा के लिए कदम उठाता है। यह सरकारों, समूहों, कम्पनियों के द्वारा किये जा रहें मानव अधिकारों के उलंघनो के खिलाफ आवाज़ उठाता है। यह ऐसा करने के लिए कई तरीको का उपयोग करता है जैसे ऑनलाइन याचिका, चोकियो को आयोजित करना, समूह में पूरी शक्ति के साथ विरोध करते हैं। यह कई अन्य ऐसे समूहों के साथ कार्य करता है जो भी मानव अधिकारों की बार करते हैं तथा उनकी रक्षा करते हैं।

एमनेस्टी इंटरनेशनल क्या है?
Amnesty International

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment